A
Hindi News पैसा बिज़नेस WTO बैठक के लिए आज रवाना होंगे वाणिज्य मंत्री, कहा विकासशील देशों की चिंताएं उठाएंगे

WTO बैठक के लिए आज रवाना होंगे वाणिज्य मंत्री, कहा विकासशील देशों की चिंताएं उठाएंगे

164 सदस्यों वाले WTO का 11वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन अर्जेंटीना के शहर ब्यूनस आयर्स में 10 से 13 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाला है

विदेश व्यापार नीति की...- India TV Paisa Image Source : PTI विदेश व्यापार नीति की मध्यावधि समीक्षा जारी करते हुए वाणिज्य मंत्री

नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि वह विश्व व्यापार संगठन (WTO) की आगामी बैठक में विकासशील राष्ट्रों की चिंताएं उठाएंगे। यह बैठक 10 दिसंबर से ब्यूनस आयर्स में शुरू हो रही है। प्रभु विदेशी व्यापार नीति की मध्यावधि समीक्षा जारी करने के मौके पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पूरी टीम कल ब्यूनस आयर्स के लिए रवाना हो रही है।

वाणिज्य मंत्री ने कहा कि WTO बैठक में विकासशील देशों की चिंताओं को उठाया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि इस बैठक में वह खाद्य सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भारत का पक्ष रखेंगे और बहुपक्षीय संबंधों की रक्षा के लिए काम करेंगे। 164 सदस्यों वाले WTO का 11वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन अर्जेंटीना के शहर ब्यूनस आयर्स में 10 से 13 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाला है। 

Latest Business News