नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज संसद को जानकारी देते हुए बताया कि देश भर में कोयले के उत्पादन में वृद्धि हुई है। कोयला, विद्युत, अक्षय उर्जा और खान राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने आज राज्यसभा को यह जानकारी दी।
गोयल ने बताया कि देश भर में कोयला उत्पादन वर्ष 2013-14 में 56.57 करोड़ टन था जो वर्ष 2015-16 में बढ़ कर 63.92 करोड़ टन हो गया है।
- उन्होंने बताया वर्ष 2015…16 में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) द्वारा अधिक उत्पादन के कारण कोयले का आयात वर्ष 2014-15 के 21.77 करोड़ टन से घट कर वर्ष 2015-16 में 19.98 करोड़ टन तक हो गया।
- गोयल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि वर्तमान आयात नीति के अनुसार कोयले को खुले सामान्य लाइसेंस (ओजीएल) के अंतर्गत रखा गया है।
- उपभोक्ता लागू शुल्क का भुगतान कर अपनी संविदागत मूल्यों के अनुसार, अपनी पसंद के स्रोत से कोयले का आयात कर सकते हैं।
- एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में गोयल ने बताया कि कोयला नियंत्रक संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2015-16 के दौरान 19.98 करोड़ टन कोयले का आयात हुआ था।
- मौजूदा वर्ष में जुलाई 2016 तक 7.13 करोड़ टन कोयले का आयात हुआ।
Latest Business News