गैर-बिजली क्षेत्रों को कोल इंडिया की कोयला आपूर्ति जनवरी तक 4.4 प्रतिशत बढ़ी
बिजली क्षेत्र में कोल इंडिया से कोयला की सप्लाई 6.8 प्रतिशत कम
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष में जनवरी महीने तक कोल इंडिया की कोयला आपूर्ति बिजली क्षेत्र में 6.8 प्रतिशत कम हुई है, जबकि अन्य क्षेत्रों को की जाने वाले कोयला आपूर्ति 4.4 प्रतिशत बढ़ गयी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बिजली संयंत्रों की सुस्त मांग तथा बिजली संयंत्रों के पास कोयले का पर्याप्त भंडार होने के कारण इस क्षेत्र को कोयला आपूर्ति कम हुई है। कंपनी ने इसके कारण बिक्री में आ रही गिरावट दूर करने के लिये अन्य क्षेत्रों को कोयले की आपूर्ति बढ़ाने पर ध्यान दिया है।
अधिकारी के मुताबिक कोल इंडिया ने 2019-20 में जनवरी तक बिजली के अलावा अन्य क्षेत्रों को 9.54 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की है, जो साल भर पहले की तुलना में 4.4 प्रतिशत अधिक है। वहीं इसी अवधि के दौरान बिजली क्षेत्र को कोल इंडिया की कोयला आपूर्ति 6.8 प्रतिशत गिरकर 37.78 करोड़ टन पर आ गयी। कोल इंडिया के खदानों के निकास तथा बिजली संयंत्रों के पास अभी सम्मिलित तौर पर 782.5 लाख टन कोयले का भंडार है। आंकड़ों के अनुसार, 24 फरवरी तक बिजली संयंत्रों के पास 363.6 लाख टन कोयले का भंडार था, जो औस्तन 20 दिन के लिये पर्याप्त है और करीब एक दशक का उच्च स्तर है। खदानों के निकास पर 416.3 लाख टन कोयले का भंडार है।