नई दिल्ली। पेट्रोल के बाद अब CNG की कीमतों में बढ़ोतरी से आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ गया है। शनिवार आधी रात से दिल्ली में CNG के दाम 1.85 रुपए प्रति किलोग्राम और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 2.15 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए हैं। दाम बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में जहां CNG 37.30 रुपए प्रति किलो हो गई है। वहीं नोएडा,ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में भाव बढ़कर 42.75 प्रति किलो हो गए है।
दिल्ली में CNG हुई 1.40 रुपए सस्ती, PNG की भी घटी कीमतें
क्यों हुई कीमतों में बढ़ोत्तरी
IGL ने अपने बयान में बताया है कि कीमतों में बढ़ोतरी इसलिए कि गई कि गैस सप्लायर्स के कारण गैस के इनपुट कॉस्ट में इजाफा हो गया।
अभी भी नॉन पीक आवर्स में सस्ती मिलेगी CNG
- नॉन पीक आवर्स में CNG रीफिलिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से IGL रात 12.30 से 5.30 के बीच 1.50 रुपए प्रति किलो का डिस्काउंट दे रही है।
ये भी पढ़े: गैस की कीमतों में सरकार ने की 18 फीसदी कटौती
तस्वीरों में देखिए सीएनजी कार
cng cars
grand-i-10
maruti-wagon-r
alto-k10
tata-nano
tata-indica
PNG कीमतों में भी हुई बढ़ोत्तरी
- इसके अलावा दिल्ली में पीएनजी 1.05 प्रति एससीएम की बढ़ोतरी के साथ 24.05 रुपए प्रति एससीएम की दर से मिलेगी। वहीं नोएडा,ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में ये 25.56 रुपए प्रति एससीएम की दर से मिलेगी।
मुंबई में CNG की कीमतें बढ़कर 42.32 रुपए प्रति किलोग्राम हुई
Latest Business News