भारी टैक्स और बड़ी चेतावनी का दिखा असर, भारत में सिगरेट की बिक्री 15 साल के निचले स्तर पर आई एशिय की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी भारत में सिगरेट की विक्री का ग्राफ गिरकर 15 साल के निचले स्तर पर आ गया है। Follow us on Kicking the Butt: भारी टैक्स और बड़ी चेतावनी का उल्टा असर, भारत में सिगरेट की वैध बिक्री घटी लेकिन अवैध कारोबार बढ़ा Abhishek Shrivastava Jul 02, 2016, 10:07:11 IST Key Highlights भारत में सिगरेट की विक्री का ग्राफ गिरकर 15 साल के निचले स्तर पर आ गया है। 2015 में 88.1 अरब सिगरेट स्टिक की बिक्री हुई, जो इससे पूर्व वर्ष की बिक्री की तुलना में 8.2 फीसदी कम है। भारत में हर साल तकरीबन 10 लाख लोग तंबाकू जनित बीमारियों की वजह से मौत का शिकार बनते हैं। भारत के 66,430 करोड़ रुपए वाले तंबाकू उत्पाद इंडस्ट्री में अधिकांश बड़ी कंपनियां भारी दबाव में हैं। Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications