A
Hindi News पैसा बिज़नेस स्‍मार्टफोन मार्केट में धूम मचाने के बाद LeEco भारत में लॉन्‍च करेगी अपना ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म

स्‍मार्टफोन मार्केट में धूम मचाने के बाद LeEco भारत में लॉन्‍च करेगी अपना ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म

स्‍मार्टफोन मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाने के बाद चीन की इंटरनेट और ईकोसिस्‍टम कंपनी LeEco जल्‍द ही यहां अपना ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म भी शुरू कर सकती है।

स्‍मार्टफोन मार्केट में धूम मचाने के बाद LeEco भारत में लॉन्‍च करेगी अपना ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म LeMall- India TV Paisa स्‍मार्टफोन मार्केट में धूम मचाने के बाद LeEco भारत में लॉन्‍च करेगी अपना ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म LeMall

नई दिल्‍ली। भारत के स्‍मार्टफोन मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाने के बाद चीन की इंटरनेट और ईकोसिस्‍टम कंपनी LeEco जल्‍द ही यहां अपना ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म भी शुरू कर सकती है। कंपनी के मुताबिक वह अपना आधिकारिक ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म LeMall को आठ जून को दिल्‍ली में आयोजित होने वाले एक मेगा इवेंट में लॉन्‍च कर सकती है।

कंपनी ने सबसे पहले 2013 में LeMall को चीन में शुरू किया था और अब यह अमेरिका और हांगकांग में भी मौजूद है। इस प्‍लेटफॉर्म पर स्‍मार्टफोन, स्‍मार्ट टीवी, रिवर्स इन-ईयर हैडफोंस, ऑल-मेटल ईयरफोंस, लेमे ब्‍लूट्रूथ हैथफोंस और ब्‍लूट्रूथ स्‍पीकर समेत कई अन्‍य प्रोडक्‍ट्स उपलब्‍ध होंगे। इस मेगा इवेंट में LeEco दो नेक्‍स्‍ट जनरेशन सुपरफोन “2Future” को भी पेश करेगी।

कंपनी ने अप्रैल में चीन में सुपरफोन लॉन्‍च किए थे। इसमें पीडीएएफ (फेश डिटेक्‍शन ऑटो फोकस) फीचर है जो इमेज पर तेजी से फोकस करता है। Le 2 में 16 एमपी पीडीएएफ प्राइमरी कैमरा है। Le Max2 21 मेगापिक्‍सल कैमरा और यूनिक ओआईएस फीचर के साथ आता है। LeEco ने पिछले साल दिसंबर में अपना वर्चुअल रियल्‍टी (वीआर) हेडसेट LeVR COOL 1 भी लॉन्‍च किया था। हालही में कंपनी ने अपना सैकेंड जनरेशन फोन और कॉन्‍सेप्‍ट “Super Car” को बीजिंग में लॉन्‍च किया है।

Latest Business News