A
Hindi News पैसा बिज़नेस चीन की प्रति व्यक्ति आय 8,000 डॉलर पर पहुंची, 70 करोड़ लोगों को निकाला गया गरीबी से बाहर

चीन की प्रति व्यक्ति आय 8,000 डॉलर पर पहुंची, 70 करोड़ लोगों को निकाला गया गरीबी से बाहर

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन में 70 प्रतिशत गरीबी को खत्‍म कर लिया गया है और उसकी प्रति व्यक्ति वार्षिक आय बढ़कर 8,000 डॉलर तक पहुंच गई।

चीन की प्रति व्यक्ति आय 8,000 डॉलर पर पहुंची, 70 करोड़ लोगों को निकाला गया गरीबी से बाहर- India TV Paisa चीन की प्रति व्यक्ति आय 8,000 डॉलर पर पहुंची, 70 करोड़ लोगों को निकाला गया गरीबी से बाहर

बीजिंग। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन में 70 प्रतिशत गरीबी को खत्‍म कर लिया गया है और उसकी प्रति व्यक्ति वार्षिक आय बढ़कर 8,000 डॉलर तक पहुंच गई। इसके लिए देश में तीन दशक तक चले तीव्र आर्थिक विकास को बड़ी वजह माना गया है। सरकारी दस्तावेज में यह जानकारी दी गई है।

इस सरकारी दस्तावेज के मुताबिक पिछले तीन दशक के दौरान 70 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया। पिछले साल तक चीन में फोन कनेक्शनों का आंकड़ा 1.54 अरब तक पहुंच गया है, इनमें से 1.30 अरब लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। देश में 68.80 करोड़ इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले हैं।

  • यह दस्तावेज चीन की केंद्रीय कैबिनेट ने जारी किया है। इसके मुताबिक चीन में लोगों के जीवन स्तर में काफी सुधार आया है।
  • वर्ष 1978 से 2015 की अवधि में चीन की प्रति व्यक्ति आय 200 डॉलर से बढ़कर 8,000 डॉलर से अधिक हो गई।
  • चीन की मुद्रा युआन में 1978 में चीन की प्रति व्यक्ति खर्च योग्य आय शहरी क्षेत्रों में 343.4 युआन और ग्रामीण क्षेत्रों में 133.6 युआन थी।
  • वर्ष 2015 में सभी निवासियों के मामले में प्रति व्यक्ति खर्च योग्य आय 21,966 युआन (3,662 डॉलर) हो गई।
  • शहरी क्षेत्रों में यह 31,195 युआन और ग्रामीण निवासियों के मामले में 11,422 युआन रही।
  • चीन में तीस साल से अधिक के सुधारों के जरिये 70 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया।
  • यह संख्या वैश्विक गरीबी उन्मूलन का 70 प्रतिशत से अधिक है।
  • इसके साथ ही चीन में जीवन अभिलाषा 1949 के 35 साल से बढ़कर 2015 में 76.3 वर्ष हो गई।
  • स्कूली शिक्षा क्षेत्र में भी काफी सुधार आया है।
  • वर्ष 2015 में 99.88 प्रतिशत बच्चों का नाम प्राथमिक स्कूलों में दर्ज है, जबकि सीनियर हाई स्कूल के स्तर पर 87 प्रतिशत बच्चे स्कूल जा रहे हैं।

Latest Business News