A
Hindi News पैसा बिज़नेस चीन का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 3,210 अरब डॉलर पर

चीन का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 3,210 अरब डॉलर पर

चीन की आर्थिक वृद्धि में स्थिरता के संकेतों के बीच विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे महीने अप्रैल में बढ़कर 3.2197 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है।

चीन का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर हुआ 3.22 लाख करोड़ डॉलर, अप्रैल में 7.1 अरब डॉलर की हुई वृद्धि- India TV Paisa चीन का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर हुआ 3.22 लाख करोड़ डॉलर, अप्रैल में 7.1 अरब डॉलर की हुई वृद्धि

बीजिंग। चीन का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे महीने अप्रैल में बढ़कर 3.2197 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है। ऐसा चीन की आर्थिक वृद्धि में स्थिरता के बढ़ते संकेत के बीच पूंजी निकासी और कमजोर युआन की आशंका कम होने की वजह से हुआ है।

आधिकारिक मीडिया की खबर के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार मार्च के मुकाबले 7.1 अरब डॉलर बढ़कर अप्रैल में 3.,2197 लाख करोड़ डॉलर हो गया। बाजार में अप्रैल के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार के 3.20 लाख करोड़ डॉलर होने की उम्मीद थी। आज के आंकड़ों से स्पष्ट है कि चीन का स्वर्ण भंडार अप्रैल अंत में बढ़कर 74.75 अरब डॉलर हो गया, जो मार्च में 71.48 अरब डॉलर था।  पीपुल्‍स बैंक ऑफ चाइना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक यह दूसरा महीना है जब विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है, इससे पहले मार्च में अचानक बढ़ोतरी हुई थी।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्लूमबर्ग के अर्थशास्त्री के हवाले से कहा, लगातार दूसरे महीने बढ़ते विदेशी मुद्रा भंडार से मुद्रा निकासी बढ़ने की आशंका समाप्त होती दिख रही है। अंतरराष्‍ट्रीय वित्‍तीय बाजारों में स्थिरता और घरेलू अर्थव्‍यवस्‍था में सकारात्‍मक संकेतों ने पूंजी निकासी के दवाब को कम किया है, जो कि इस साल के शुरुआत से शुरू हुआ था। ब्‍लूमबर्ग के एक अर्थशास्‍त्री का कहना है कि प्रॉपर्टी की कीमतों में बढ़ोतरी और स्थिर शेयर बाजार से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि घरेलू संपत्ति को देश में ही निवेश किया जा रहा है।

Latest Business News