A
Hindi News पैसा बिज़नेस अमेरिका से 75 अरब डॉलर के आयात पर शुल्क की कटौती करेगा चीन

अमेरिका से 75 अरब डॉलर के आयात पर शुल्क की कटौती करेगा चीन

चीन ने अमेरिका के 75 अरब डॉलर के सामानों पर लगे दंडात्मक शुल्क में 50 प्रतिशत कटौती करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। यह कटौती आगामी 14 फरवरी से लागू होगी।

US-China trade, china, united states, china, import, US China Trade War- India TV Paisa US-China trade 
बीजिंग। चीन ने अमेरिका के 75 अरब डॉलर के सामानों पर लगे दंडात्मक शुल्क में 50 प्रतिशत कटौती करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। यह कटौती आगामी 14 फरवरी से लागू होगी। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध समाप्त करने के प्राथमिक समझौते पर हस्ताक्षर करने के एक महीने बाद यह घोषणा की गई है। राज्य परिषद शुल्क आयोग के अनुसार यह कटौती सितम्बर में 1,600 से अधिक वस्तुओं पर लगाए गए पांच प्रतिशत और 10 प्रतिशत के शुल्क पर लागू होगी। इन शुल्कों को घटाकर करीब आधा कर दिया जाएगा।

Latest Business News