A
Hindi News पैसा बिज़नेस चीन इस साल 5 लाख नौकरियों में करेगा कटौती, स्‍टील, कोल और भारी उद्योग सेक्‍टर में होगी छंटनी

चीन इस साल 5 लाख नौकरियों में करेगा कटौती, स्‍टील, कोल और भारी उद्योग सेक्‍टर में होगी छंटनी

चीन इस साल प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों में और 5 लाख नौकरियों में कटौती करेगा। सर्विसेस या इंटरनेट संबंधी बिजनेस में नए जॉब पैदा करने के लिए सहयोग भी करेगा।

चीन इस साल 5 लाख नौकरियों में करेगा कटौती, स्‍टील, कोल और भारी उद्योग सेक्‍टर में होगी छंटनी- India TV Paisa चीन इस साल 5 लाख नौकरियों में करेगा कटौती, स्‍टील, कोल और भारी उद्योग सेक्‍टर में होगी छंटनी

बीजिंग। चीन इस साल प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों में और 5 लाख नौकरियों में कटौती करेगा। इसके अलावा वह सर्विसेस या इंटरनेट संबंधी बिजनेस सेक्‍टर में नए जॉब पैदा करने के लिए सहयोग भी करेगा।

चीन के श्रम मंत्री यिन वेइमिन ने बुधवार को कहा कि सरकार ने इस साल अतिरिक्‍त क्षमता वाले उद्योगों में 5,00,000 नौकरियों की कटौती करने की योजना बनाई है। यह स्‍टील और कोल सेक्‍टर में अगले कुछ वर्षों में 18 लाख नौकरियों की कटौती करने के लक्ष्‍य को हासिल करने की ओर उठाया गया एक कदम है।

  • यिन ने कहा कि पिछले साल इन उद्योगों में 726,000 लोगों को नौकरी से निकाला गया था।
  • नौकरी में कटौती का उद्देश्‍य अतिरिक्त उत्पादन क्षमता को कम करना है क्योंकि इससे वैश्विक बाजार में कीमतें गिर रही हैं।
  • उद्योगों में अतिरिक्‍त क्षमता की वजह से चीन उद्योगों में अक्षमता और प्रदूषण की समस्‍या से जूझ रहा है।
  • चीनी सरकार ने नौकरी से हटाए गए श्रमिकों को दूसरे स्‍थान पर स्‍थानांतरित करने के लिए सब्सिडी देने हेतु 100 अरब युआन (14.5 अरब डॉलर) का आबंटन किया है।
  • पिछले साल इसमें से तकरीबन 30 अरब यूआन खर्च किए जा चुके हैं।
  • यिन ने कहा कि सरकार नौकरी से हटाए गए श्रमिकों को अन्य नौकरियां पाने, खुद की कंपनियां स्थापित करने या सेवानिवृत्त होने में मदद करेगी।
  • उन्‍होंने कहा कि इस साल यह प्रक्रिया स्थिर और व्‍यवस्थित तरीके से पूरी हो यह सुनिश्चित करने की हम कोशिश कर रहे हैं।
  • भारी उद्योगों में कटौती के साथ चीन अपने सर्विस सेक्‍टर को बढ़ावा दे रहा है ताकि वह अपने श्रमिकों को पर्याप्‍त नए नौकरी के अवसर सुनिश्चित कर सके।
  • यिन ने कहा कि सरकार संभावता इंटरनेट आधारित सेक्‍टर को सपोर्ट करने के लिए पॉलिसी लेकर आएगी, ताकि बड़ी संख्‍या में नई नौकरियां पैदा की जा सकें।
  • चीन में इस साल 79.5 लाख कॉलेज छात्र ग्रेजुएट होकर रोजगार के लिए बाजार में आएंगे।
  • यिन ने कहा कि सरकार इन युवाओं को छोटे शहरों या कम विकसित पश्चिमी क्षेत्रों में नौकरी करने के लिए प्रोत्‍साहित करेगी।

Latest Business News