बीजिंग। चीन का विदेशी मुद्रा भंडार सितंबर 2020 में एक महीना पहले के मुकाबले 22 अरब डालर घटकर 3,142.60 अरब डालर रह गया। विदेशों में कोविड- 19 का प्रसार समेत इसकी कई वजह बताई गई हैं। सरकारी मीडिया ने बुधवार (7 अक्टूबर) को यह जानकारी दी। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन का विदेशी मुद्रा भंडार सितंबर में कम हुआ है। इसके साथ ही इसमें अप्रैल के बाद से लगातार पांच महीने से जारी वृद्धि का थम गयी।
हालांकि, देश के विदेशी मुद्रा विनिमय नियामक ने कहा है कि मांग और आपूर्ति तथा विदेशों से पूंजी प्रवाह में स्थिरता है। चीन के विदेशी विनिमय प्राधिकार ने एक वक्तव्य में कहा की अमेरिकी डालर सूचकांक और विनिमय दर में वृद्धि की वजह से विदेशी मुद्रा भंडार में माह-दर- माह आधार पर 22 अरब डालर यानी 0.7 प्रतिशत की कमी आई है। इसके साथ ही संपत्ति मूल्य में कमी, विदेशी अर्थव्यवस्थाओं में कोविड- 19 का प्रसार और दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं द्वारा अपनाई गई मौद्रिक एवं राजकोषीय नीतियों सहित कई कारणों से विदेशी मुद्रा भंडार में यह गिरावट आई है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक चीन का विदेशी मुद्रा भंडार अगस्त 2020 के अंत में 3,164.60 अरब डालर से घटकर सितंबर अंत में 3,142.60 अरब डालर रह गया। चीन का स्वर्ण भंडार 6.26 करोड़ औंस पर अगस्त के स्तर के बराबर ही रहा।
Latest Business News