बीजिंग। चीन ने शनिवार को अरबों डॉलर मूल्य के अमेरिकी उत्पादों पर आयात पर शुल्क बढ़ा दिया है। कंपनी ने 'अविश्वसनीय' विदेशी कंपनियों को काली सूची में डालने की तैयारी के बीच यह फैसला किया है। विश्लेषकों का मानना है कि चीन अपनी दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी हुवावेई को आपूर्ति में कटौती करने वाली अमेरिका और अन्य विदेशी कंपनियों को दंडित करने के लक्ष्य के साथ काली सूची बना रहा है।
बीजिंग ने 60 अरब डॉलर मूल्य के अमेरिकी उत्पादों पर नया दंडात्मक शुल्क लगाया है, जो पांच से 25 प्रतिशत के बीच है। यह कदम अमेरिका में चीन के 200 अरब डॉलर के माल पर 25 प्रतिशत के दंडात्मक शुल्क के जवाब में उठाया गया है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका और चीन के बीच पिछले महीने व्यापार वार्ता के विफल रहने के बाद दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों में फिर से तनाव बढ़ गया है।
Latest Business News