बीजिंग। चीन में दिसम्बर में विनिर्माण क्षेत्र में विस्तार की रफ्तार धीमी दर्ज की गई, जबकि सेवा क्षेत्र का विस्तार जारी रहा। पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। समाचार एजेंसी एफे न्यूज ने राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) के आंकड़ों के हवाले से कहा कि चीन की विनिर्माण गतिविधियों का पीएमआई आंकड़ा रविवार को जारी किया गया। यह दिसंबर में गिरकर 51.6 अंकों पर रहा, जबकि नवंबर में यह 51.8 पर था।
इसके विपरित सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में वृद्धि दर्ज की गई और यह दिसम्बर में बढ़कर यह 55 अंकों पर रहा, जबकि नवंबर में यह 54.8 पर था। इन आंकड़ों में 50 से ऊपर का अंक तेजी का और इससे कम का अंक संकुचन का संकेत है।
एनबीएस के सांख्यिकीविद झाओ किंघे के मुताबिक चीन के विनिर्माण सूचकांक के दिसंबर के आंकड़े सालाना औसत जितने ही हैं, जो कि चीन के विकास में लचीलेपन को दर्शाते हैं।
Latest Business News