A
Hindi News पैसा बिज़नेस रडार और विमान रोधी हथियारों को चकमा देने वाला ड्रोन बना रहा है चीन

रडार और विमान रोधी हथियारों को चकमा देने वाला ड्रोन बना रहा है चीन

चीन की सबसे बड़ी मिसाइल निर्माता कंपनी सेना के लिए उन्नत ड्रोन बना रही है जो रडार और विमान रोधी हथियारों को चकमा दे सकता है।

रडार और विमान रोधी हथियारों को चकमा देने वाला ड्रोन बना रहा है चीन- India TV Paisa रडार और विमान रोधी हथियारों को चकमा देने वाला ड्रोन बना रहा है चीन

बीजिंग। चीन की सबसे बड़ी मिसाइल निर्माता कंपनी सेना के लिए उन्नत ड्रोन बना रही है जो रडार और विमान रोधी हथियारों को चकमा दे सकता है।

चीन के सरकारी समाचार पत्र ने एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कोर (CASIC) के उप महाप्रबंधक वेई यियिन के हवाले से कहा कि CASIC लंबे समय तक और अधिक ऊंचाई में चुपके से उड़ने वाला ड्रोन बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

यह भी पढ़ें :  Hyundai ने किया हैचबैक कार i10 का उत्‍पादन बंद, प्रीमियम और आधुनिक वाहनों पर कंपनी करेगी फोकस

आधुनिक युद्ध के लिए ड्रोन एक महत्‍वपूर्ण हथियार

  • वेई ने कहा, जैसे कि सैन्य सुधारों ने दुनियाभर में सशस्त्र बलों में काफी बदलाव किया है तो ड्रोन आधुनिक युद्ध में महत्‍वपूर्ण हथियार बन गया है।
  • क्योंकि ये दुश्मनों की गतिविधियों की हाई रेजोल्यूशन की तस्वीरें ले सकते हैं।
  • लंबी दूरी के सटीक हमले, पनडुब्बी विरोधी अभियान और हवाई हमले भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :  घट गई डिजिटल ट्रांजैक्‍शन की रफ्तार, नए नोट आने के बाद नकद लेनदेन को लोग दे रहे हैं तरजीह

क्रूज मिसाइल की तरह दिखते हैं CASIC के ड्रोन

  • विमानों की तरह दिखने वाले अन्य चीनी ड्रोन के विपरीत CASIC के ड्रोन क्रूज मिसाइल की तरह दिखते हैं।
  • यह कंपनी चीन में क्रूज मिसाइल बनाने वाली इकलौती कंपनी है।

Latest Business News