A
Hindi News पैसा बिज़नेस चीन: औसत प्रति व्यक्ति GDP 10 हजार डॉलर से अधिक

चीन: औसत प्रति व्यक्ति GDP 10 हजार डॉलर से अधिक

चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 28 फरवरी को जारी 2020 राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास सांख्यिकी विज्ञप्ति के अनुसार, पूरे साल में औसत प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद के 72,447 युआन तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2 प्रतिशत बढ़ा।

चीन: औसत प्रति व्यक्ति GDP 10 हजार डॉलर से अधिक- India TV Paisa Image Source : FILE चीन: औसत प्रति व्यक्ति GDP 10 हजार डॉलर से अधिक

बीजिंग: चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 28 फरवरी को जारी 2020 राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास सांख्यिकी विज्ञप्ति के अनुसार, पूरे साल में औसत प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद के 72,447 युआन तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2 प्रतिशत बढ़ा। चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के उप निदेशक शेंग लाइयुन ने जानकारी दी कि चीन की कुल आर्थिक मात्रा 1000 खरब युआन पार कर गई और औसत प्रति व्यक्ति जीडीपी लगातार 2 वर्षों तक 10 हजार से अधिक रही। 

वार्षिक औसत विनिमय दर के अनुसार, 2020 में चीन की कुल आर्थिक मात्रा का विश्व अर्थव्यवस्था में अनुपात 17 प्रतिशत से अधिक होने का अनुमान लगाया गया। विज्ञप्ति से जाहिर है कि पूरे साल में 2 करोड़ 50 लाख 20 हजार नए बाजार इकाइयों को पंजीकृत किया गया। वर्ष के अंत तक बाजार इकाइयों की कुल संख्या 14 करोड़ तक जा पहुंची। उधर, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वार्षिक अनुसंधान और प्रायोगिक विकास व्यय 24 खरब 42 अरब 60 करोड़ युआन तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष से 10.3 प्रतिशत बढ़ा और जीडीपी में 2.4 प्रतिशत का हिस्सा है।

Latest Business News