A
Hindi News पैसा बिज़नेस होली से पहले इस राज्य के 3 लाख किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई चौथी क‍िश्‍त

होली से पहले इस राज्य के 3 लाख किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई चौथी क‍िश्‍त

होली से ठीक पहले छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ा तोहफा मिला है। राज्य सरकार ने राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी है।

<p>होली से पहले इस राज्य...- India TV Paisa होली से पहले इस राज्य के 3 लाख किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई चौथी क‍िश्‍त

होली से ठीक पहले छत्‍तीसगढ़ के किसानों को बड़ा तोहफा मिला है। राज्य सरकार ने राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी है। इससे राज्य के करीब 3 लाख किसानों को सीधा फायदा मिला है। सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त के तहत 1104.27 करोड़ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए हैं। इस तरह योजना अंतर्गत सरकार ने चार किस्तों में जिले के किसानों को  का भुगतान कर दिया है। 

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुन्य तिथि पर 21 मई को प्रदेश के प्रमुख फसलों के उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि करने के उद्देश्य से किसानों को कृषि आदान सहायता राशि प्रदान करने के लिए राजीव गांधी ना योजना लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत खरीफ मौसम में धान के साथ साथ 13 अन्य फसलों शामिल किया गया है।  

कांग्रेस ने किसानों से राजीव गांधी न्याय योजना के तहत 5627 करोड़ राशि देने का वादा किया था। राज्य सरकार ने कहा कि रविवार को अंतिम क़िस्त के रूप में 1104.27 करोड़ की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार में आने के बाद हमने वादा किया था कि मेहनतकश किसानों को उनके उपज का सही मूल्य देंगे। 

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 19 लाख किसानों को 5627 करोड़ की राशि कृषि आदान सहायता के रूप में प्रदान की गई। उन्होंने कहा हम वादा करके भूलने वाले नहीं, बल्कि पूरा करने वाले लोग हैं, ये हमने साबित करके दिखाया है।

Latest Business News