A
Hindi News पैसा बिज़नेस नकली हो सकते हैं भारी छूट वाले आयातित सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद: उद्योग जगत

नकली हो सकते हैं भारी छूट वाले आयातित सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद: उद्योग जगत

सौंदर्य प्रसाधन उद्योग जगत का कहना है कि भारी छूट वाले उत्पादों की बढ़ती मांग के कारण नकली उत्पादों में काफी तेजी आयी है। उद्योग जगत का कहना है कि इनमें से कई उत्पाद आयात के टैग लगे भी होते हैं जो न केवल बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन है बल्कि इससे स्वास्थ्य के प्रति गंभीर जोखिम भी है।

Cheap and imported cosmetics products can be fake says industry- India TV Paisa Cheap and imported cosmetics products can be fake says industry

नई दिल्ली। सौंदर्य प्रसाधन उद्योग जगत का कहना है कि भारी छूट वाले उत्पादों की बढ़ती मांग के कारण नकली उत्पादों में काफी तेजी आयी है। उद्योग जगत का कहना है कि इनमें से कई उत्पाद आयात के टैग लगे भी होते हैं जो न केवल बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन है बल्कि इससे स्वास्थ्य के प्रति गंभीर जोखिम भी है।

इंपोर्टेड माल का टैग और कम कीमत है इनके ज्यादा बिकने की वजह

लॉरियल इंडिया के प्रमुख (कानूनी मामले) एवं कंपनी सचिव पी एल शर्मा ने बताया कि नकली उत्पादों से ब्रांड की साख भी धूमिल हो रही है। ये उत्पाद आयात टैग तथा कीमतों के कारण उपभोक्ताओं को बिना संदेह आकर्षित करते हैं। भारी छूट के कारण कीमत नकली उत्पादों की खरीद में निर्णायक कारक बनकर उभरता है।

इन शहरों में मिलते हैं ज्यातर नकली उत्पाद

हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने कहा कि सरकार अगर बौद्धिक संपदा उल्लंघन के इस तरह के मामलों को दूर करने के लिये कठोर कदम उठाये तो उद्योग जगत को काफी फायदा होगा। ऑल इंडिया कॉस्मेटिक्स मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के निदेशक सतीश थिप्से ने दावा किया कि ज्यादातर नकली उत्पाद दिल्ली या मुंबई में मिलते हैं। 

Latest Business News