A
Hindi News पैसा बिज़नेस अक्टूबर में केंद्र, राज्यों के बीच हुआ 32,000 करोड़ रुपए के IGST का बंटवारा, राज्‍यों को मिले 15,000 करोड़ से अधिक

अक्टूबर में केंद्र, राज्यों के बीच हुआ 32,000 करोड़ रुपए के IGST का बंटवारा, राज्‍यों को मिले 15,000 करोड़ से अधिक

केंद्र और राज्यों के बीच अक्टूबर महीने में एकीकृत माल एवं सेवा कर (आईजीएसटी) में पड़े 32,000 करोड़ रुपए का बंटवारा किया गया।

IGST- India TV Paisa Image Source : IGST IGST

नई दिल्ली। केंद्र और राज्यों के बीच अक्टूबर महीने में एकीकृत माल एवं सेवा कर (आईजीएसटी) में पड़े 32,000 करोड़ रुपए का बंटवारा किया गया। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इसमें राज्यों का हिस्सा 15,000 करोड़ रुपए से अधिक का है। 

आईजीएसटी के बंटवारे से केंद्र और राज्यों के अक्टूबर माह के जीएसटी राजस्व में इजाफा हुआ है। माह के कुल राजस्व संग्रहण के आंकड़े एक नवंबर को जारी किए जाएंगे। यह पांचवां मौका है जब केंद्र और राज्यों के बीच आईजीएसटी कोष का बंटवारा किया गया है। 

इससे पहले सितंबर में आईजीएसटी के 29,000 करोड़ रुपए, अगस्त में 12,000 करोड़ रुपए, जून में 50,000 करोड़ रुपए और फरवरी में 35,000 करोड़ रुपए का बंटवारा किया गया था। अधिकारी ने कहा कि आईजीएसटी पूल में जब उल्लेखनीय राशि जमा हो जाती है तो उसका बंटवारा केंद्र और राज्यों के बीच किया जाता है ताकि यह केंद्र के पास बेकार न पड़ी रहे। अधिकारी ने कहा कि इस महीने 32,000 करोड़ रुपए का बंटवारा किया गया।

जीएसटी के तहत वस्तुओं के उपभोग और सेवाओं पर जो कर लगाया जाता है उसका बंटवारा केंद्र और राज्य के बीच 50:50 में किया जाता है। इस तरह के कर को केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) और राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) कहा जाता है। एक राज्य से दूसरे राज्यों को वस्तुओं की आवाजाही तथा आयात पर आईजीएसटी लगाया जाता है। आदर्श स्थिति यह मानी जाती है कि आईजीएसटी पूल में ‘शून्य’ राशि हो क्योंकि इस राशि का इस्तेमाल सीजीएसटी और एसजीएसटी के भुगतान में किया जाता है। 

Latest Business News