A
Hindi News पैसा बिज़नेस मध्य रेलवे ने वसूला 7.88 करोड़ रुपए का जुर्माना, बिना टिकट यात्रा करने वालों पर लगा तगड़ा फाइन

मध्य रेलवे ने वसूला 7.88 करोड़ रुपए का जुर्माना, बिना टिकट यात्रा करने वालों पर लगा तगड़ा फाइन

 मध्य रेलवे के पुणे संभाग ने पिछले पांच महीने में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से जुर्माने के तौर पर 7.88 करोड़ रुपए की राशि वसूली है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

Central Railway recovers Rs 7.88 crore fine from ticketless travellers in Pune- India TV Paisa Central Railway recovers Rs 7.88 crore fine from ticketless travellers in Pune

पुणे। मध्य रेलवे के पुणे संभाग ने पिछले पांच महीने में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से जुर्माने के तौर पर 7.88 करोड़ रुपए की राशि वसूली है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस रेल खंड ने अप्रैल से अगस्त के मध्य पुणे-मलावी, पुणे-मिराज, पुणे-बारामती और कोल्हापुर-मिराज मार्गों पर बिना टिकट लिए यात्रा करने वाले लोगों की पहचान के लिए अभियान चलाया था। 

मध्य रेलवे के अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के दौरान बिना टिकट लिए यात्रा करने वाले तथा प्लेटफॉर्म पर आने वाले यात्रियों सहित रेलवे के नियमों का पालन नहीं करने के 1.53 लाख मामले सामने आए। इसमें तय सीमा से ज्यादा सामान लेकर यात्रा करने वाले लोगों से भी जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने इस तरह 7.88 करोड़ रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली। 

Latest Business News