नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) राष्ट्रीय राजधानी में सुपर स्पेशियल्टी अस्पतालों द्वारा उत्पादों एवं सेवाओं की अनुचित कीमत मरीजों से वसूलने की आशंकाओं की जांच करेगा। एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गयी। बयान में कहा गया कि आयोग ने इन अस्पतालों द्वारा भर्ती मरीजों से उत्पादों की बिक्री पर भारी मुनाफा वसूलने की बात पाये जाने पर जांच का दायरा विस्तृत करने का निर्णय लिया है।
बयान में कहा गया है कि आयोग ने महानिदेशक को जांच तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है।आयोग ने नवंबर 2015 में अपनी जांच इकाई महानिदेशक को बेक्टन डिकिंसन इंडिया लिमिटेड तथा मैक्स सुपर स्पेशियल्टी अस्पताल द्वारा प्रतिस्पर्धा अधिनियम की धारा तीन और चार के कथित उल्लंघन की जांच करने का निर्देश दिया था।
Latest Business News