बेंगलुरु। लोकप्रिय रिटेल चेन कैफे कॉफी डे (सीसीडी) ने अपने संस्थापक-चेयरमैन वीजी सिद्धार्थ की याद में बुधवार को पूरे देश में अपने सभी आउटलेट्स बंद रखने का फैसला किया है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ ने सोमवार शाम नेत्रावती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। उनका शव बुधवार की सुबह मिला।
सूत्र ने बताया कि कंपनी के 240 शहरों में सभी 1750 रिटेल आउटलेट्स को हमारे संस्थापक-चेयरमैन सिद्धार्थ के सम्मान में बुधवार को बंद रखा जाएगा। नेत्रावती नदी के तट पर सिद्धार्थ का शव मिलने के बाद कंपनी के बोर्ड ने यह फैसला लिया है।
कॉफी ग्लोबल एंटरप्राइजेज और अमलग्मैटेट बीन कॉफी (एबीसी) सहित सीसीडी के सभी ऑफिस पूरे देश में एक दिन के लिए बंद रखे जाएंगे। सूत्र ने बताया कि कॉफी किंग सिद्धार्थ की अचानक मृत्यु होने के कारण दक्षिणी राज्य के तीन कॉफी जिलों चिकमंगलुरु, हसन और कोडुगू में सभी कॉफी बागानों के श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए अवकाश की घोषणा की गई है।
सीसीडी का शेयर और 20 प्रतिशत टूटा
कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के चेयरमैन का शव बरामद होने के बाद कंपनी का शेयर बुधवार को और 20 प्रतिशत टूटकर अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। बीएसई पर सीसीडी का शेयर 20 प्रतिशत नुकसान के साथ 123.25 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस गिरावट के साथ ही कंपनी के बाजार पूंजीकरण में लगभग 700 करोड़ की कमी आ गई है।
एनएसई पर भी कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 122.75 रुपए पर कारोबार कर रहा है। पिछले दो दिनों में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1463.32 करोड़ रुपए घटकर 2603.68 करोड़ रुपए रह गया है। मंगलवार को भी सीसीडी के शेयरों में 20 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
Latest Business News