नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने नोटबंदी के बाद अवैध तरीके से मुद्रा बदलने से जुड़े 84 मामलों में 396 करोड़ रुपए का कालाधन का पता लगाया। इन मामलों को CBI ने दर्ज किया है। सरकार ने एक साल पहले 500 और 1,000 रुपए के नोटों पर पाबंदी लगायी थी। CBI ने आज यह जानकारी दी है। इन 84 मामलों में सात प्रारंभिक जांच के मामले शामिल हैं। ये मामले वाणिज्यिक बैंकों, सहकारी-बैंकों, डाकघरों, रेलवे और बीमा कंपनी में धोखाधड़ी कर चलन से हटाए गए नोटों को बदले जाने से जुड़े हैं।
CBI के अनुसार, उसने यह सुनिश्चित किया है कि कानून के उल्लंघन से जुड़ी प्रत्येक सूचना पर गौर किया जाएगा और उसकी जांच की जाएगी तथा जरूरत पड़ने पर मामले दर्ज किए जाएंगे।
एजेंसी को आम लोगों से 92 शिकायतें मिली हैं। इन शिकायतों में विभिन्न संगठनों में अवैध लेनदेन की सूचना दी गयी है।
यह भी पढ़ें : PayPal ने भारत में शुरू किया अपना ऑपरेशन, ग्राहकों को सामान न मिलने पर कंपनी देगी रिफंड
यह भी पढ़ें : 8 नवंबर को नोटबंदी को पूरा हो रहा है 1 साल, वित्त मंत्रालय ने गिनाए इसके 7 बड़े फायदे
Latest Business News