A
Hindi News पैसा बिज़नेस यूनियन बैंक से धोखाधड़ी के मामले में 2 कंपनियों के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस

यूनियन बैंक से धोखाधड़ी के मामले में 2 कंपनियों के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस

धोखाधड़ी की वजह से बैंक को करीब 53 करोड़ रुपये का नुकसान

<p>Union Bnak</p>- India TV Paisa Image Source : PTI Union Bnak

नई दिल्ली। सीबीआई ने आज दिल्ली स्थित दो कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। कंपनियों पर आरोप है कि इनकी वजह से यूनियन बैंक को करीब 53 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कंपनियों के साथ उनके 2 डायरेक्टर और बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है।

बैंक की शिकायत के मुताबिक रत्न कारोबार से जुड़ी इन कंपनियों में से एक ने बैंक से कर्ज उठाया था वहीं दूसरी कंपनी कर्ज लेने वाली कंपनी की गारंटर थी। आरोप है कि गारंटर कंपनी ने पहले से ही बेची जा चुकी संपत्ति को जाली कागजातों की मदद से बैंक में गिरवी रखा था। कर्ज उठाने वाली कंपनी ने अपने कर्ज का भुगतान नहीं किया और उसे NPA घोषित किया जा चुका है। इससे बैंक को 53 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

बैंक की शिकायत के बाद ही जांच एजेंसी ने दोनो कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में बैंक के 2 पैनल एडवोकेट और एक कर्मचारी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है।

Latest Business News