बेंगलुरु। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले की जांच के लिए सोमवार को संकटग्रस्त शराब कारोबारी विजय माल्या की अगुवाई वाले यूबी समूह के बेगलुुरु स्थित दफ्तर पर छापा मारा। विजय माल्या पर किंगफिशर मामले में बैंकों का 6,203 करोड़ रुपए का बकाया है और उन्हें एक अदालत ने भगोड़ा अपराधी घोषित किया है।
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, दिल्ली से सीबीआई अधिकारियों का एक दल बेंगलुरु में यूबी समूह के दफ्तरों में पहुंचा। हालांकि, अधिकारी ने इससे ज्यादा कोई ब्योरा नहीं दिया।
- इस बीच, यूबी समूह के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि सीबीआई अधिकारियों का दल उनके दफ्तर आया था।
- प्रवक्ता ने कहा कि हम उनके साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।
- इससे पहले 19 जनवरी को बेंगलुरु के ऋण वसूली न्यायाधिकरण ने भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के गठजोड़ से विजय माल्या और उनकी कंपनियों से किंगफिशर एयरलाइंस के मामले में 6,203 करोड़ रुपए की 11.5 प्रतिशत के वार्षिक ब्याज के साथ वसूलने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।
- विजय माल्या दो मार्च को देश से बाहर चले गए थे। फिलहाल वह लंदन में हैं।
- कथित रूप से बैंक ऋण का भुगतान नहीं करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की अपील पर उन्हें मनी लांड्रिंग जांच में मुंबई की एक अदालत ने भगोड़ा अपराधी घोषित किया है।
Latest Business News