नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने आयकर सेवा केंद्रों में चेक जमा करने की मशीनें लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही बोर्ड करदाताओं को अपनी कर देनदारी के आकलन में मदद के लिए अपडेटेड वेबसाइट शुरू करेगा। बोर्ड ने विभाग को करदाताओं के अधिक अनुकूल बनाने के लिए यह कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें : डेबिट कार्ड डेटा चोरी मामले पर संसदीय समिति गंभीर, सरकारी अधिकारियों और बैंक प्रतिनिधियों को किया तलब
रिफंड में तेजी लाने के लिए ऐसेे ही और कदम उठाएगा CBDT
- एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग TDS दाखिल करने में विसंगति के मामलों में रिफंड में तेजी लाने के लिए अगले तीन चार महीने में ऐसे ही कई और कदम उठाएगा।
- CBDT ने इस तरह के कदमों का खाका तैयार किया है। अधिकारी ने कहा, हमने अगले तीन चार महीनों में आयकर सेवा केंद्रों को और बेहतर बनाने की योजना बनाई है।
- करदाताओं की मदद के लिए स्वचालित चेक डिपोजिट मशीनें लगाने की योजना है।इस समय देश में इस तरह के 297 केंद्र काम कर रहे हैं और हम 65 नये केंद्र जोड़ेंगे।
यह भी पढ़ें : सायरस मिस्त्री के सहयोगी ने किया खुलासा, एक मिनट के अंदर ही उन्हें पद से कैसे किया गया बर्खास्त
एक्जिम बैंक ने ब्याज दर चौथाई प्रतिशत घटाई
- भारत के निर्यात आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने अपने कर्ज की ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है।
- एक्जिम बैंक के उप प्रबंध निदेशक देवाशीष मल्लिक ने कहा कि दरों में कटौती से परियोजना निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा।
- नई दरें एक अक्टूबर से प्रभावी होंगी।
Latest Business News