A
Hindi News पैसा बिज़नेस 1 जनवरी से समाप्‍त हो सकती है बैंक और ATM से कैश विड्रॉल की अधिकतम सीमा : संतोष गंगवार

1 जनवरी से समाप्‍त हो सकती है बैंक और ATM से कैश विड्रॉल की अधिकतम सीमा : संतोष गंगवार

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि कैश विड्रॉल की अधिकतम सीमा एक जनवरी से हटाई जा सकती है, क्योंकि रोजाना 25-30 करोड़ नोट छापे जा रहे हैं।

1 जनवरी से समाप्‍त हो सकती है बैंक और ATM से कैश विड्रॉल की अधिकतम सीमा : संतोष गंगवार- India TV Paisa 1 जनवरी से समाप्‍त हो सकती है बैंक और ATM से कैश विड्रॉल की अधिकतम सीमा : संतोष गंगवार

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि कैश विड्रॉल की अधिकतम सीमा एक जनवरी से हटाई जा सकती है, क्योंकि रोजाना 25-30 करोड़ नोट छापे जा रहे हैं। गंगवार ने एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे बताया गया है कि रोजाना 25-30 करोड़ नोट छापे जा रहे हैं। पहली जनवरी से कैश विड्रॉल की अधिकतम सीमा हटाई जा सकती है।’

यह भी पढ़ें : रिलायंस जियो ने TRAI को दिया जवाब, मुफ्त कॉल और डाटा ऑफर में कुछ भी गलत नहीं

30 दिसंबर के बाद कैश निकालने की परेशानी घटेगी

गंगवार ने कहा, “सीमित मात्रा में पैसे निकालने से आ रही परेशानी 30 दिसंबर से कम होगी। पिछले कुछ दिनों में लेन-देन में सुधार देखा जा सकता है।’ उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने बीते 8 नवंबर को 500 रुपए तथा 1,000 रुपए के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था, जिससे पूरे देश में लोगों को नकदी संकट का समाना करना पड़ा। बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें आम बात हो गई थी, क्योंकि बैंकों को पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्‍ध नहीं हो पा रही थी।

तस्‍वीरों के जरिए जानिए पैन कार्ड पर लिखे लेटर्स और नंबर के मतलब

PAN Card numbers

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : आयकर विभाग ने 4,172 करोड़ की अघोषित आय का लगाया पता, 105 करोड़ रुपए के नए नोट पकड़े

10 नवंबर के बाद शुरू हुई 500 के नए नोटों की छपाई

गंगवार ने कहा कि नोटबंदी की घोषणा से पहले पर्याप्त मात्रा में नए नोटों की छपाई नहीं की जा सकती थी, क्योंकि इससे नोटबंदी की खबर पहले ही लीक हो जाती। इसकी घोषणा अचानक की जानी थी। यह बात खासकर 500 रुपए के नए नोटों के लिए सही है, क्योंकि उसकी छपाई 10 नवंबर के बाद शुरू हुई। उन्होंने कहा, ‘नए नोटों को पहले नहीं छापा जा सकता था, क्योंकि इससे नोटबंदी की खबर लीक हो जाती।’

Latest Business News