A
Hindi News पैसा बिज़नेस नोटबंदी के बाद इकॉनोमिक ग्रोथ पर पड़ा कम प्रभाव, आगे 7-8 फीसदी रहेगी ग्रोथ रेट : देसाई

नोटबंदी के बाद इकॉनोमिक ग्रोथ पर पड़ा कम प्रभाव, आगे 7-8 फीसदी रहेगी ग्रोथ रेट : देसाई

जाने-माने अर्थशास्‍त्री मेघनाद देसाई ने कहा है कि उच्च राशि की मुद्रा को चलन से हटाने के फैसले का देश की इकॉनोमिक ग्रोथ पर प्रभाव कम ही रहा है।

नोटबंदी के बाद इकॉनोमिक ग्रोथ पर पड़ा कम प्रभाव, आगे 7-8 फीसदी रहेगी ग्रोथ रेट : देसाई- India TV Paisa नोटबंदी के बाद इकॉनोमिक ग्रोथ पर पड़ा कम प्रभाव, आगे 7-8 फीसदी रहेगी ग्रोथ रेट : देसाई

नई दिल्ली। जाने-माने अर्थशास्‍त्री मेघनाद देसाई ने कहा है कि उच्च राशि की मुद्रा को चलन से हटाने के फैसले का देश की इकॉनोमिक ग्रोथ पर प्रभाव कम ही रहा है और अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट 7-8 प्रतिशत रहेगी।

यह भी पढ़ें :एयरटेल के बाद अब आइडिया ने खत्म की डोमेस्टिक रोमिंग, इनकमिंग कॉल्‍स के लिए नहीं देना होगा कोई चार्ज

भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता देसाई ने कहा,

ताजा अनुमान के अनुसार नोटबंदी का नकारात्मक प्रभाव कम ही रहा है। मैंने कहा इस प्रभाव का अनुमान जताया था। भारत की इकॉनोमिक ग्रोथ रेट 7-8 प्रतिशत के बीच बनी रहेगी।

देसाई ने किया था नोटबंदी का समर्थन

  • देसाई ने दावा किया कि उन्होंने नोटबंदी का समर्थन किया था।
  • लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स के मानद प्रोफेसर ने कहा कि वास्तव में, मैंने इसका 2004 में ही प्रस्ताव दिया था।
  • इससे न केवल भ्रष्टाचार समाप्त होगा बल्कि अगर सरकार बड़े नकदी लेन-देन को अवैध बनाने और बड़ी खरीद के लिये पैन को अनिवार्य करने के लिये कदम उठाए तो भ्रष्टाचार भी कम होगा।

यह भी पढ़ें :क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग करने के लिए एमएसएमई को सब्सिडी देने का प्रस्ताव, एक लाख रुपए तक देगी सरकार

  • यह पूछे जाने पर कि क्या वह दूसरी अर्थव्यवस्थाओं को भी 86 फीसदी मुद्रा को हटाने जैसे कदम उठाने का सुझाव देंगे, देसाई ने कहा कि मैं दूसरी अर्थव्यवस्था को भी इसका परामर्श दूंगा।
  • लेकिन साथ ही यह भी कहूंगा कि नई मुद्रा को चलन में लाने के लिए अच्छी तैयारी होनी चाहिए।
  • सरकार ने नोटबंदी के बावजूद 2016-17 में ग्रोथ रेट 7.1 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

Latest Business News