नई दिल्ली। गद्दों के जरिए कोरोना के इलाज का दावा करने वाली एक कंपनी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल अरिहंत मैट्रेस ने दावा किया था उनके गद्दों पर सोने से कोरोना का वायरस खत्म हो जाएगा। कंपनी ने वायरस खत्म करने के दावे के साथ 15 हजार रुपये में ऐसे गद्दे ऑफर किए थे।
जानकारी मिलने के बाद भिवंडी की नारपोली पुलिस ने मामला दर्ज कर कंपनी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। कंपनी पर धारा 505 (2) और 52 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही गलत और दोषपूर्ण प्रचार करने अफवाह फैलाने और तिलस्मी जानकारी देने के लिए अधिनियम 1954 के तहत धारा 3,4,5 के तहत केस दर्ज किया गया है।
कोरोना वायरस का डर बढ़ने के साथ ही कारोबारियों द्वारा इसे भुनाने के कई मामले सामने आए हैं। घटिया हैंड सेनेटाइजर और फेस मास्क पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं अब मैट्रेस कंपनियों के ऐसे दावों पर भी सख्ती के साथ कार्रवाई शुरू हो गई है। पुलिस की कार्रवाई के साथ ही कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ऐड बदल दिया है। जिसमें एंटी कोरोना मैट्रेस अब हटा दिया गया है।
Latest Business News