नयी दिल्ली। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री खासतौर पर कार निर्माताओं के लिए साल का आखिरी महीना बेहतरीन रहा। देश में सवारी कारों की बिक्री दिसंबर महीने में 12.87 प्रतिशत बढ़कर 1,72,671 इकाई रही। जो पिछले साल के इसी महीने में 1,52,986 इकाई थी। लेकिन रूरल इकोनॉमी में सुस्ती के चलते मोटरसाइकिल शोरूम की रौनक कम हुर्इ है। दिसंबर में मोटरसाइकिल की बिक्री में 5.93 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: It’s Really Easy: गियर बदलने का झंझट नहीं, ये हैं 2015 में लॉन्च हुईं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली 5 कारें
देखिए जनवरी में कौन सी कारें होंगी लॉन्चम
cars launching in January
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
11.67 लाख बिके टू-व्हीलर्स
सोसायटी आफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने मोटरसायकिल बिक्री 5.93 प्रतिशत गिरकर 7,24,807 इकाई रह गई। जो पिछले साल के इसी महीने में 7,70,519 इकाई थी। वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री दिसंबर 2015 में 3.10 प्रतिशत गिरकर 11,67,633 इकाई रही। जो पिछले साल इसी महीने 12,04,942 इकाई थी। सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दिसंबर 2015 में 11.45 प्रतिशत बढ़कर 56,840 इकाई हो गई।
यह भी पढ़ें- Now Pay More: टाटा, टोयोटा और स्कोडा की कार हुई महंगी, दूसरी कंपनियों ने भी की दाम बढ़ाने की तैयारी
फिर दिखा मारुति और हुंडई का दम
मारुति की यात्री कारों की बिक्री 11.6 फीसदी बढ़कर 91,043 वाहन रही। दिसंबर महीने में कंपनी का निर्यात 33.1 फीसदी घटकर 7,816 वाहन रहा, जबकि दिसंबर 2014 में 11,682 वाहनों का निर्यात किया गया था। कंपनी ने बताया कि उसकी यूटीलिटी वाहनों की बिक्री, जिसमें जिप्सी, ग्रांस विटारा और अर्टिगा शामिल हैं, दिसंबर के दौरान 58.8 फीसदी उछलकर 9,168 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल समान माह में कंपनी ने इस सेगमेंट में 5,774 वाहनों की बिक्री की थी। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी मोटर इंडिया (एचएमआईएल) की बिक्री दिसंबर महीने में 7.98 फीसदी बढ़कर 64,135 वाहन रही। कंपनी के बयान में कहा गया है कि दिसंबर 2014 में उसने 59,391 वाहन बेचे थे। घरेलू बाजार में हुंडई ने 28.78 फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ 41,861 वाहन बेचे हैं। हालांकि दिसंबर महीने में कंपनी का निर्यात 17.15 फीसदी घटकर 22,274 वाहन रह गया।
Latest Business News