A
Hindi News पैसा बिज़नेस अगस्त में कार बिक्री 17% और बाइक बिक्री 22% बढ़ी, अच्छे मानसून का असर

अगस्त में कार बिक्री 17% और बाइक बिक्री 22% बढ़ी, अच्छे मानसून का असर

अगस्‍त महीने में घरेलू पैसेंजर व्‍हीकल (कार) की सेल्स 16.68 फीसदी बढ़कर 2.58 लाख यूनि‍ट्स हो गई जबकि‍ पि‍छले साल यह आंकड़ा 2.21 लाख यूनि‍ट्स का था।

अगस्त में कार बिक्री 17% और बाइक बिक्री 22% बढ़ी, अच्छे मानसून का असर- India TV Paisa अगस्त में कार बिक्री 17% और बाइक बिक्री 22% बढ़ी, अच्छे मानसून का असर

नई दि‍ल्‍ली। अगस्‍त महीने में घरेलू पैसेंजर व्‍हीकल (कार) की सेल्स 16.68 फीसदी बढ़कर 2.58 लाख यूनि‍ट्स हो गई जबकि‍ पि‍छले साल की समान अवधि‍ में यह आंकड़ा 2.21 लाख यूनि‍ट्स का था। सोसाइटी ऑफ इंडि‍यन ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर्स (सि‍आम) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबि‍क, कार की सेल्‍स 9.53 फीसदी बढ़कर 1.77 लाख यूनि‍ट्स रही है। जबकि, पि‍छले साल अगस्‍त में कंपनि‍यों ने 1.62 लाख कारें बेची थीं।

मोटरसाइकिल की बिक्री 22.19 फीसदी बढ़ी

सिआम के आंकड़ों के मुताबि‍क, अगस्‍त 2016 में मोटरसाइकि‍ल की सेल्‍स 22.19 फीसदी बढ़कर 10 लाख यूनि‍ट्स से ज्‍यादा रही। वहीं, पि‍छले साल अगस्‍त में कंपनि‍यों ने 8.23 लाख मोटरसाइकि‍ल बेची थीं। टू-व्‍हीकल की सेल 26.32 फीसदी बढ़कर 16.48 लाख यूनि‍ट्स रही। एक साल पहले यह आंकड़ा 13.05 लाख यूनि‍ट्स था।

कमर्शि‍यल व्‍हीकल की सेल्‍स में मामूली बढ़त

जारी आंकड़ों के मुताबि‍क, कमर्शि‍यल व्‍हीकल्‍स की सेल्‍स अगस्‍त में मात्र 1.53 फीसदी बढ़कर 52,966 यूनि‍ट्स रही। सि‍आम ने कहा कि‍ सभी कैटेगरी की संयुक्‍त ग्रोथ 23.72 फीसदी रही।

क्यों बढ़ी बिक्री

सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, वाहन क्षेत्र में तेज सुधार हो रहा है और हम सभी वाहन खंडों में वृद्धि देख रहे हैं। अच्छे मानसून और सातवें वेतन आयोग ने सकारात्मक उपभोक्ता रझान तैयार करने में योगदान किया।

Latest Business News