A
Hindi News पैसा बिज़नेस वीवीआईपी की विशेष उड़ानों का बकाया वसूलने का प्रयास करे एयर इंडिया, सरकार पर कुल 513 करोड़ रुपए बकाया

वीवीआईपी की विशेष उड़ानों का बकाया वसूलने का प्रयास करे एयर इंडिया, सरकार पर कुल 513 करोड़ रुपए बकाया

कैग ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की वीवीआईपी उड़ानों के लिए करोड़ों रुपए का बकाया नहीं वसूलने के लिए एयर इंडिया की खिंचाई की है।

CAG: वीवीआईपी की विशेष उड़ानों का बकाया वसूलने का प्रयास करे एयर इंडिया, सरकार पर कुल 513 करोड़ रुपए बकाया- India TV Paisa CAG: वीवीआईपी की विशेष उड़ानों का बकाया वसूलने का प्रयास करे एयर इंडिया, सरकार पर कुल 513 करोड़ रुपए बकाया

कैग की इस साल मार्च में जारी ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में एयर इंडिया की कुल बकाया राशि 31 मार्च, 2016 को 513.27 करोड़ रुपए पर थी। इसमें से 472.09 करोड़ रुपए वीवीआईपी उड़ानों के परिचालन और 41.18 करोड़ रुपए विदेश मंत्रालय के विभिन्न अभियानों पर खर्च हुए हैं। आरटीआई कार्यकर्ता लोकेश बत्रा ने सूचना के अधिकार के तहत इस बारे में जानकारी मांगी थी। उन्हें जवाब में बताया गया कि 31 मार्च 2017 को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के अलावा विशेष मिशनों के लिए चार्टर्ड उड़ानों के परिचालन का एयर इंडिया का 451.74 करोड़ रुपए का बकाया है।

Latest Business News