नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गन्ना किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है। कैबिनेट बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 60 लाख टन चीनी के निर्यात के लिए 6,268 करोड़ रुपए की निर्यात सब्सिडी दिए जाने का प्रस्ताव मंजूर किया है।
कैबिनेट ने चीनी वर्ष 2019-20 के लिए चीनी मिलों को चीनी का निर्यात करने के लिए 10,448 रुपए प्रति टन के हिसाब से सब्सिडी देने को मंजूरी दी है।
जावड़ेकर ने बताया कि भारत के पास कुल 162 लाख टन चीनी का स्टॉक है, जिसमें से 40 लाख टन चीनी बफर स्टॉक में है और 60 लाख टन चीनी का निर्यात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चीनी निर्यात पर मिलने वाली सब्सिडी किसानों को उनके अतिरिक्त स्टॉक को कम करने में मदद करेगी।
इतना ही नहीं चीनी निर्यात पर मिलने वाली इस सब्सिडी को सीधे किसानों के खाते में जमा किया जाएगा, जिससे उन्हें फायदा होगा।
Latest Business News