नई दिल्ली। मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को होली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 फीसदी वृद्धि को अपनी मंजूरी दे दी है। सरकार के इस फैसले के बाद सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 119 फीसदी से बढ़कर 125 फीसदी मिलेगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2016 से लागू होगा।
इससे पहले सितंबर, 2015 में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 113 फीसदी से बढ़ाकर 119 फीसदी किया गया था, जो जुलाई 2015 से लागू हुआ था। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ ही राष्ट्रीय पूंजीगत सामान नीति को मंजूरी दी गई।
एक जनवरी 2016 से महंगाई भत्ते (डीए) की नई दरें लागू होने से 48 लाख कर्मचारियों और करीब 55 लाख पेंशनभोगियों को सीधा लाभ होगा। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इस बढ़ोतरी से सरकार पर सालाना 14,724.74 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। यह बढ़ोतरी एक जनवरी, 2016 से लागू होगी। प्रसाद ने कहा कि इस निर्णय से 2016-17 में केंद्रीय कर्मचारियों को 6,795.5 करोड़ रुपए तथा पेंशनभोगियों को 7,929.24 करोड़ रुपए अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। कर्मचारियों को मुद्रास्फीति के प्रभाव को समाप्त करने के लिए मूल वेतन के हिस्से के रूप में महंगाई भत्ता दिया जाता है। पेंशनभोगियों को महंगाई राहत दी जाती है। केंद्र सरकार एक साल में दो बार डीए में संशोधन करती है। इसकी गणना औद्योगिक श्रमिकों की एक साल की खुदरा मुद्रास्फीति के आधार पर की जाती है।
Latest Business News