A
Hindi News पैसा बिज़नेस 2030 तक 5 भारतीय शहरों की अर्थव्‍यवस्‍था होगी मिडल इनकम वाले देशों से बड़ी

2030 तक 5 भारतीय शहरों की अर्थव्‍यवस्‍था होगी मिडल इनकम वाले देशों से बड़ी

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2030 तक टॉप पांच भारतीय शहरों की अर्थव्‍यवस्‍था (अलग-अलग) वर्तमान में मिडल-इनकम इकोनॉमी वाले देशों के बराबर हो जाएगी।

Megapolis: 2030 तक 5 भारतीय शहरों की अर्थव्‍यवस्‍था होगी मिडल इनकम वाले देशों से बड़ी, सुधार बड़ी वजह- India TV Paisa Megapolis: 2030 तक 5 भारतीय शहरों की अर्थव्‍यवस्‍था होगी मिडल इनकम वाले देशों से बड़ी, सुधार बड़ी वजह

Key Highlights

  • 2030 तक टॉप पांच भारतीय शहरों की अर्थव्‍यवस्‍था वर्तमान में मिडल-इनकम इकोनॉमी वाले देशों के बराबर हो जाएगी।
  • मुंबई की इकोनॉमी 2030 तक मलेशिया की वर्तमान इकोनॉमी के आकार से बड़ी हो जाएगी।
  • इस अभूतपूर्व वृद्धि की मुख्‍य वजह होगी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, सर्विसेज, हेल्‍थकेयर और एजुकेशन में सुधार।
  • शहरीकरण के बढ़ते ट्रेंड की वजह से विस्‍तार हो रहा है। बड़े शहर और बड़े हो रहे हैं।
  • भारत के  वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था का इंजन बनने से सभी भारतीयों को इसका फायदा होगा।

Latest Business News