नई दिल्ली। रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना शुरू की है जिसके तहत टिकट बुकिंग के 15 दिन के बाद पैसों का भुगतान किया जाएगा। रेल मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (IRCTC) ने ई-पेलेटर (ePaylater) नाम से पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है जिसके तहत टिकट बुकिंग के 15 दिन बाद बुकिंग का पैसा मांगा जाएगा। इसके लिए रेलवे ने अर्थशास्त्र फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक निजी संस्था के साथ करार किया है।
रेल मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ePaylater के जरिए टिकट बुकिंग पर टिकट की लागत का 3.50 फीसदी सर्विस चार्ज वसूला जाएगा साथ में बुकिंग पर जो अन्य टैक्स लगते हैं वह भी लागू रहेंगे। रेलवे के मुताबिक IRCTC की वेबसाइट पर पेमेंट ऑप्शन के तौर पर ePaylater का विकल्प मौजूद है। इस सेवा के बारे में पूरी जानकारी वेबसाइट पर दी हुई है।
रेलवे ने ePaylater नाम के विकल्प को टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया है। बुधवार को रेल मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए रेल टिकट बुकिंग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है साथ में काउंटर टिकट की बिक्री में भी इजाफा देखा जा रहा है।
Latest Business News