A
Hindi News पैसा बिज़नेस 666 रुपए में घर ला सकते हैं एलजी का AC

666 रुपए में घर ला सकते हैं एलजी का AC

तपती गर्मी के बीच अगर AC खरीदने की सोच रहे हैं तो शानदार मौका है। आप सिर्फ 666 रुपए एलजी का एयरकंडीशर घर ला सकते हैं। शेष रकम भी किश्‍तों में चुका सकते हैं।

Cool Offer: 666 रुपए में घर ला सकते हैं LG का AC, अगर हुए भाग्यशाली विजेता तो Free मिलेगा प्रोडक्‍ट- India TV Paisa Cool Offer: 666 रुपए में घर ला सकते हैं LG का AC, अगर हुए भाग्यशाली विजेता तो Free मिलेगा प्रोडक्‍ट

नई दिल्ली। तपती गर्मी के बीच अगर AC खरीदने की सोच रहे हैं तो शानदार मौका है। आप सिर्फ 666 रुपए एलजी का एयरकंडीशर घर ला सकते हैं। आप शेष रकम भी आसान किश्‍तों में चुका सकते हैं। कंज्‍यूमर ड्यूरेबिल और इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी एलजी इंडिया ने भारत में अपनी 19वीं एनिवर्सिरी के मौके पर अपने उपभोक्ताओं के लिए एलजी उत्पाद जीतने का मौका लेकर आई है। इसके तहत एलजी ब्रांड की दुकानों पर कई फन एक्टिविटीज आयोजित किए जाएंगे और एलजी उत्पादों पर आकर्षक ऑफर दिए जाएंगे। यह अभियान 25 मई तक चलेगा।

ये हैं शानदार ऑफर

एलजी के भारत में 19 साल पूरे होने के मौके पर कंपनी शानदार ऑफर्स पेश कर रही है। इसके तहत होम एप्‍लाएंसेस, AC, स्‍मार्टफोन और होम एंटरटेनमेंट पर यह योजना लागू होगी। स्‍मार्टफोन के शौकीनों के लिए इस ऑफर के तहत एलजी के7 एलटीई स्‍मार्टफोन की खरीद पर 16 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड फ्री मिलेगा। वहीं एलजी टीवी पर स्‍क्रैच कार्ड ऑफर के तहत 9990रुपए का कैशबैक जीतने का ऑफर मिल रहा है।

इस तरह उठाएं फायदा

इस अभियान में शामिल होने के लिए उपभोक्ताओं को एलजी ब्रांड की दुकान से खरीदारी करनी होगी और जिस दिन खरीदारी की गई उसी दिन एलजी (खाली स्थान) जन्मदिन लिख कर 56070 पर एसएमएस भेजना होगा। एक लकी ड्रा के माध्यम से एलजी रोजाना 19 विजेताओं का चयन करेगी जिन्हें एलजी उत्पाद मिलेगा।

तस्वीरों में देखिए 30 हजार रुपए से कम कीमत के स्प्लिट AC

split ac under 30k

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

25 मई तक चलेगा ऑफर

एलजी इंडिया के बिक्री प्रमुख संजीव अग्रवाल ने बताया, “एलजी ने मई 1997 में भारत में कदम रखा था। बहुत ही गर्व और खुशी के साथ के साथ एलजी यह घोषणा करती है कि 12 मई 2016 को भारत में एलजी के 19 साल पूरे हो रहे हैं। हम यह बताना चाहते हैं कि इन 19 सालों के लंबे सफर में एलजी ने अपने आप को घर-घर जानी जाने वाली कंपनी के रूप में तथा भविष्य की तकनीक के प्रवर्तक के रूप में स्थापित किया है, जो अपने उपभोक्ताओं के जीवन को खुशहाल बनाती है। इस खुशी के उत्सव के रूप में हमने यह रोमांचक अभियान शुरू किया है।”

यह भी पढ़ें- Window AC Vs Split AC: जानिए आपके लिए है कौन सा बेहतर

यह भी पढ़ें- AC खरीदते वक्‍त रखें इन 5 बातों का ख्‍याल

कहां मिल रहे हैं सस्‍ते एसी, कूलर, टीवी, फ्रिज, जानने के लिए यहां क्लिक करें…

Latest Business News