नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है और आगामी बजट सत्र की तैयारी शुरू हो गई है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी के दौरान होगा और पहली फरवरी को संसद में अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। लगातार तीसरे साल बजट पहली फरवरी को पेश होने जा रहा है।
इस बार का बजट पूरे वित्त वर्ष 2019-20 का बजट नहीं होगा बल्कि यह एक अंतरिम बजट होगा और मई में नई सरकार आने के बाद बाकी का बजट दोबारा से पेश किया जाएगा। हालांकि बजट पहली फरवरी को पेश होने जा रहा है और तबतक चुनाव आचार संहिता लागू नहीं होगी, ऐसे में सरकार के पास मध्यम वर्ग को खुश करने के लिए बजट में एक मौका जरूर हो सकता है।
Latest Business News