A
Hindi News पैसा बिज़नेस Budget 2021: बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु की सड़क योजनाओं के लिए पैसा, चारों राज्यों में इस साल हैं चुनाव

Budget 2021: बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु की सड़क योजनाओं के लिए पैसा, चारों राज्यों में इस साल हैं चुनाव

उन्होंने बताया कि 3.3 लाख करोड़ रुपये की लागत से 13,000 किलोमीटर से अधिक की सड़कों को पहले ही 5.35 लाख करोड़ रुपये की भारतमाला परियोजना के तहत सम्मानित किया जा चुका है, जिसमें 3,800 किलोमीटर का निर्माण किया जा चुका है।

budget 2021 road construction money allocated for bengal assam kerala tamil nadu Budget 2021: बंगाल- India TV Paisa Image Source : PTI Budget 2021:  बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु की सड़क योजनाओं के लिए पैसा, चारों राज्यों में इस साल हैं चुनाव

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले वित्त वर्ष के लिए बजट पेश कर रही हैं। इस बजट में उन्होंने नई सड़क परियोजनाओं का भी ऐलान किया। वित्त मंत्री ने बजट भाषण पढ़ते हुए कहा कि मार्च 2022 तक हम 8500 किलोमीटर हाईवे का निर्माण करेंगे और अतिरिक्त 11 हजार किलोमिटर नेशनल हाईवे कॉरिडोर को पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि 3.3 लाख करोड़ रुपये की लागत से 13,000 किलोमीटर से अधिक की सड़कों को पहले ही 5.35 लाख करोड़ रुपये की भारतमाला परियोजना के तहत सम्मानित किया जा चुका है, जिसमें 3,800 किलोमीटर का निर्माण किया जा चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा रखे गए प्रस्ताव में पश्चिम बंगाल में 675 किलोमीटर हाईवे, अमस में 1300 किलोमीटर हाईवे, तमिलनाडु में 3500 किलोमीटर हाईवे और केरल में 1100 किलोमीटर रोड निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।

पढ़ें- Budget 2021: 20 साल पुराने व्यक्तिगत वाहन और 15 साल पुराने commercial वाहन को स्क्रैप करने का प्रस्ताव

पहली बार नहीं छापा गया बजट

यह पहली बार है, जब 2021-22 का बजट छापा नहीं गया है। इसे इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में जारी किया जाएगा। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण की शुरुआत में कहा कि सरकार ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिये आत्मनिर्भर पैकेज के तहत 27.1 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की। वित्त मंत्री ने परंपरा के अनुसार संसद जाने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से भेंट की।

परंपरागत रूप से बजट की प्रतियां वित्त मंत्री के आने से पहले संसद परिसर में लाई जाती हैं, लेकिन इस साल कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते कोई दस्तावेज नहीं छपा है। इसकी जगह बजट की प्रतियां इलेक्ट्रॉनिक रूप से दी जाएंगी। बजट दस्तावेजों को सरकारी वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा और इसके लिए एक खास ऐप भी बनाया गया है। ऑफ-व्हाइट और लाल रंग की रेशमी साड़ी पहने सीतारमण ने बजट भाषण को बहीखाते के रूप में ले जाने की अपनी परंपरा को जारी रखा। इसके लिए उन्होंने लाल रंग के पर्स नुमा बहीखाते का इस्तेमाल किया। 

Latest Business News