ममता बनर्जी को पीएम मोदी का कोई भी काम पसंद नहीं आता: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2021 पेश किया। बजट को लेकर वित्त मंत्री ने इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा से खास बातचीत की। बजट को लेकर काफी अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2021 पेश किया। बजट को लेकर वित्त मंत्री ने इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा से खास बातचीत की। बातचीत में वित्त मंत्री ने कहा कि ये कोरोना के बाद का बजट है। बहुत सारे वर्गों को कोरोना के समय में बहुत दिक्कत उठानी पड़ी। ऐसे में सभी लोगों का ध्यान रखते हुए इस बजट को पेश किया गया है। इसके अलावा सीतारमण ने सरकारी कंपनियों के बेचने के मुद्दे पर कहा कि घाटे वाली कंपनियों को बेचना ही फायदेमंद, अच्छी कीमत मिलेगी तब ही हम सरकारी कंपनियों को बेचेंगे।
इसके अलावा बजट को लेकर काफी अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बजट से उपजे उत्साह के दम पर वित्तीय कंपनियों की अगुवाई में सोमवार को सेंसेक्स 2,315 अंक चढ़ गया। वहीं बजट पेश किए जाने के बाद प्रधानमंत्री ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें यथार्थ का एहसास भी और विकास का विश्वास भी है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘देश में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए, किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस बजट में बहुत जोर दिया गया है और कई प्रावधान किए गए हैं। कृषि क्षेत्र में किसानों को और आसानी से तथा ज्यादा ऋण मिल सकेगा। देश की मंडियों को यानी एपीएमसी को और मजबूत करने के लिए कृषि अवसंरचना कोष से मदद का प्रावधान किया गया है।’’
Live updates : Nirmala Sitharaman Live
- February 01, 2021 9:35 PM (IST) Posted by Tejeshwar
किसानों की आय दोगुना करने के लिए पिछले कई सालों से बजट में कई घोषणाएं होती आ रही है। यह वह सरकार है जो एग्रीकल्चर को बढ़ावा देती आ रही है। ऐसे में इस सरकार पर सवाल उठाने वाले वह लोग है जिनकी सरकार के समय एमएसपी पर ध्यान ही नही दिया गया था: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
- February 01, 2021 9:27 PM (IST) Posted by Tejeshwar
पेट्रोल-डीजल पर जो सेस लगाया गया है उसका ग्राहकों का कोई असर नही पड़ेगा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
- February 01, 2021 9:23 PM (IST) Posted by Tejeshwar
जापन, यूएई में काम करने के लिए स्कील की ट्रैनिंग देकर वहां जो भी जॉब्स के अवसर है उसके लिए सरकार कोशिश कर रही है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
- February 01, 2021 9:20 PM (IST) Posted by Tejeshwar
कोरोना काल में लाखों लोगों की नौकरी जाने के मुद्दे पर वित्त मंत्री ने कहा कि हमने कंपनियों को वर्कर्स को नही निकालने और जिनको निकाल दिया है उनको वापस रखने के लिए कहा। इसके साथ ही वर्कर्स का PF 2 साल तक सरकार देगी ऐसी स्कीम की हमारी सरकार ने पहले ही घोषणा कर दी है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
- February 01, 2021 9:15 PM (IST) Posted by Tejeshwar
जनता को वैक्सीन फ्री देने पर वित्त मंत्री ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर्स को हम अभी मुफ्त में दे रहे है आगे समय के अनुसार काम करेंगे।
- February 01, 2021 9:13 PM (IST) Posted by Tejeshwar
राहुल गांधी एक ही बात हर 15 दिन में करते रहते है: निर्मला सीतारमण
- February 01, 2021 9:09 PM (IST) Posted by Tejeshwar
घाटे वाली कंपनियों को बेचना ही फायदेमंद, अच्छी कीमत मिलेगी तब ही सरकारी कंपनियों को बेचेंगे: निर्मला सीतारमण
- February 01, 2021 9:07 PM (IST) Posted by Tejeshwar
हम अर्थव्यवस्था में ग्रोथ तुरंत लाने के बारे में कोशिश कर रहे है लेकिन इसके लिए जनता के हाथ में पैसे देना सरल रास्ता नही है। हमने यह पहले देखा है कि जनता के हाथ में सीधे पैसे देने से वह उस पैसे को सेव कर लेते है और खर्च नही करते। हालांकि यह गलत नही है लेकिन इससे हमें अर्थव्यवस्था में तुरंत ग्रोथ में मदद नही मिलेगी - निर्मला सीतारमण
- February 01, 2021 9:03 PM (IST) Posted by Tejeshwar
हमने जनता पर टैक्स का बोझ नहीं डाला: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
- February 01, 2021 9:01 PM (IST) Posted by Tejeshwar
विपक्ष चाहता है जनता के हाथ में पैसे दिए जाएं। कोरोना के दौरान हमने सीधे लोगों के खाते में पैसे डाले है- निर्मला सीतारमण
- February 01, 2021 8:59 PM (IST) Posted by Tejeshwar
बजट से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, ये कोरोना के बाद बजट है। बहुत सारे वर्गों को कोरोना के समय में बहुत दिक्कत उठानी पड़ी। ऐसे में सभी लोगों का ध्यान रखते हुए इस बजट को पेश किया गया है- निर्माला सीतारमण