A
Hindi News पैसा बिज़नेस BSNL ग्राहकों को झटका, गुरुवार से बंद हो रही है रविवार की मुफ्त कालिंग सेवा

BSNL ग्राहकों को झटका, गुरुवार से बंद हो रही है रविवार की मुफ्त कालिंग सेवा

BSNL ने करीब डेड़ साल पहले यानि 21 अगस्त 2016 को मुफ्त रात्रि कॉलिंग और रविवार को मुफ्त कॉलिंग सेवा की शुरुआत की थी

BSNL - India TV Paisa BSNL to shut down Sunday free calling service from Feb 1st

नई दिल्ली। सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने लैंडलाइन उपभोक्ताओं को रविवार को मिलने वाली मुफ्त कॉलिंग सुविधा एक फरवरी से खत्म करने का फैसला किया है। BSNL की इकाई कलकत्ता टेलीफोन्स (कालटेल) के मुख्य महाप्रबंधक एस. पी. त्रिपाठी ने ने कहा कि BSNL रविवार को मुफ्त कॉलिंग लाभ को एक फरवरी से वापस लेने जा रही है। यह फैसला पूरे देश भर में लागू होगा। लेकिन, हम यहां कुछ ऐसी योजनाएं लाने की सोच रहे है ताकि हमारे कलकत्ता के ग्राहकों पर इस फैसले का असर कम हो।"

बीएसएनएल ने इस फैसले से ठीक पहले रात में मुफ्त कॉल सेवा में कुछ कटौती करना का फैसला किया था। उल्लेखनीय है कि BSNL ने करीब डेड़ साल पहले यानि 21 अगस्त 2016 को मुफ्त रात्रि कॉलिंग और रविवार को मुफ्त कॉलिंग सेवा की शुरुआत की थी और अब बहुत कम अंतराल में कंपनी ने इसे बंद करने की घोषणा कर दी है।

Latest Business News