नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL से नक्सल प्रभावित इलाकों में 3000 और टावर तत्काल लगाने को कहा जा सकता है ताकि वहां काम करने वाली सुरक्षा एजेंसियों के बीच संचार सुविधाओं को मजबूत बनाया जा सके। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बारे में फैसला इसी सप्ताह किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि हाल ही सुकमा में नक्सलियों के हमले में CRPF के 25 जवान शहीद हो गए थे।
यह भी पढ़ें :अब Rupay क्रेडिट कार्ड से होगा बस और ट्रेनों के किराए का भुगतान, NPCI ने बैंकों से मिलाया हाथ
माओवाद प्रभावित सात राज्यों बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, आंध्र प्रदेश, ओडि़शा, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र में पहले चरण में लगभग 2200 टावर लगाने का काम रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। सूत्रों ने कहा कि दूसरे चरण में BSNL से कहा जाएगा कि वह 3000 और टावर तत्काल आधार पर लगाए ताकि इन राज्यों में दूरदराज के इलाकों में कनेक्टिविटी को सुधारा जा सके।
यह भी पढ़ें : यूजर्स को पोर्ट से रोकने के लिए टेलीकॉम कंपनियां नहीं दे सकेंगी लुभावने ऑफर्स, जांच करेगा ट्राई
नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही नक्सल प्रभावित इलाकों में दूरसंचार कनेक्टिविटी बेहतर बनाने की योजना को शीर्ष प्राथमिकता दी गई। सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 1836 नये टावर लगाने तथा 364 मौजूदा टावरों की मरम्मतादि को मंजूरी दी। पहली बार देश में लगभग 1800 सौर ऊर्जा चालित मोबाइल टावर लगाए गए हैं। इसके सफल कार्यान्वयन की सराहना तो विशेष रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ए के दोभाल ने भी की थी।
Latest Business News