नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के परिचालन लाभ में वित्त वर्ष 2015-16 में छह गुना वृद्धि हुई और यह 3,855 करोड़ रुपए हो गया। जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 672 करोड़ रुपए था। इस अवधि में कंपनी की परिचालन आय पिछले पांच वर्ष में सबसे अधिक रही है।
पिछले हफ्ते कंपनी की वार्षिक आम बैठक के दौरान पेश किए गए नवीनतम अंकेषित खातों के हवाले से एक सूत्र ने कहा कि मार्च 2016 में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय 4.4 प्रतिशत बढ़कर 28,449 करोड़ रुपए रही है।
- सूत्रों ने कहा कि आलोच्य अवधि में कंपनी के मोबाइल कारोबार में वृद्धि देखी गई है और 25,000 टॉवर लगाए गए।
- इसके अलावा उसके ग्राहकों की संख्या बढ़ी है, जिसकी वजह से मोबाइल श्रेणी से आय में इजाफा हुआ है।
- इस दौरान कंपनी के लैंडलाइन एवं ब्राडबैंड श्रेणी कारोबार में दो प्रतिशत और मोबाइल श्रेणी में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
- वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी की ब्याज, कर, ह्रास और ऋण मुक्ति से पहले मुनाफा (ईबीआईटीडीए) 3,855 करोड़ रुपए रहा।
- जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2014-15 में 672 करोड़ रुपए था।
Latest Business News