A
Hindi News पैसा बिज़नेस BSNL प्री-पेड कस्‍टमर्स को दे रहा है 26 जनवरी का तोहफा, 670 के टॉपअप पर मिलेगा 737 रुपए का टॉकटाइम

BSNL प्री-पेड कस्‍टमर्स को दे रहा है 26 जनवरी का तोहफा, 670 के टॉपअप पर मिलेगा 737 रुपए का टॉकटाइम

बीएसएनएल ने 67वें गणतंत्र-दिवस के मौके पर अपने प्री-पेड कस्‍टमर्स के लिए एक स्‍पेशल वाउचर लेकर आई है, जिसमें मिल रहा है एक्‍स्‍ट्रा टॉकटाइम।

BSNL प्री-पेड कस्‍टमर्स को दे रहा है 26 जनवरी का तोहफा, 670 के टॉपअप पर मिलेगा 737 रुपए का टॉकटाइम- India TV Paisa BSNL प्री-पेड कस्‍टमर्स को दे रहा है 26 जनवरी का तोहफा, 670 के टॉपअप पर मिलेगा 737 रुपए का टॉकटाइम

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र की मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 67वें गणतंत्र-दिवस के मौके पर अपने प्री-पेड कस्‍टमर्स के लिए एक तोहफा लेकर आई है। इसके तहत कस्‍टमर्स को कम कीमत पर अधिक टॉकटाइम दिया जा रहा है।

बीएसएनएल के निदेशक (कंज्‍यूमर मोबिलिटी) आरके मित्‍तल ने बताया कि 67वें गणतंत्र-दिवस पर एक प्रमोशनल ऑफर टॉप-अप-670 पेश किया गया है। पूरे देश में इस टॉप-अप की बिक्री एक साथ 23 जनवरी से 31 जनवरी 2016 की सीमित अवधि तक की जाएगी। इस टॉप-अप पर 737 रुपए की टॉक वैल्यू मिलेगी, जिसमें ग्राहकों को 67 रुपए का अतिरिक्त टॉक टाइम मिलेगा।

तस्वीरों में देखिए दमदार बैटरी वाले पावरफुल फोन

powerful smartphones

Gionee Marathon M4

Asus ZenFone Max

Celkon Millennia Q5K Power

Philips w6610

Gionee Marathon M5

इससे पहले बीएसएनएल ने सस्ती एवं सुलभ सेवा के अपने वादे को आगे बढ़ाते हुए मौजूदा कॉल दरों में 80 फीसदी तक की भारी कमी की थी। पिछले दिनों प्रीपेड मोबाइल के नए ग्राहकों को मिलने वाली कॉल दरें अब पूरे भारत में बीएसएनएल के सभी प्रीपेड ग्राहकों को भी मिलेंगी। प्रीपेड मोबाइल कस्टमर इस स्‍पेशल टैरिफ वाउचर (STV) द्वारा मात्र 10 पैसा प्रति मिनट में बात कर सकेंगे। यह स्‍पेशल टैरिफ वाउचर 16 जनवरी से पूरे भारत में एक साथ बिक्री हेतु जारी किया जाएगा।60 दिन की वैधता के साथ रुपए 88 के एसटीवी के प्रति मिनट प्लान के अंतर्गत अब अपने नेटवर्क में लोकल व एसटीडी कॉल रेट 10 पैसा प्रति मिनट होगी व बाहरी नेटवर्क पर लोकल व एसटीडी कॉल रेट 30 पैसा प्रति मिनट होगी। इसी तरह 21 दिन की वैधता के साथ रुपए 42 के एसटीवी के प्रति सेकंड प्लान के अंतर्गत अपने नेटवर्क में लोकल व एसटीडी कॉल रेट एक पैसा प्रति 3 सेकंड व बाहरी नेटवर्क पर लोकल व एसटीडी कॉल रेट 2 पैसा प्रति 3 सेकंड होगी।

Latest Business News