A
Hindi News पैसा बिज़नेस BSNL का रिकॉर्ड तोड़ ऑफर, सिर्फ 27 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 जीबी डेटा

BSNL का रिकॉर्ड तोड़ ऑफर, सिर्फ 27 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 जीबी डेटा

बीएसएनएल ने अभी जो नया ऑफर पेश किया है उससे आपकी आखें भी चकाचौंध हो जाएंगी।

<p>bsnl</p>- India TV Paisa bsnl

नई दिल्‍ली। जब भी हम सस्‍ते टेलिकॉम ऑफर का जिक्र करते हैं तो पहली बार जुबां पर रिलायंस जियो या फिर एयरटेल का नाम आता है। तगड़े कॉम्‍पटीशन के चलते दोनों ही कंपनियां सस्‍ते से सस्‍ता प्‍लान पेश कर रही हैं। लेकिन अब इस दौड़ में सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) भी कूद गई है। कंपनी ने अभी जो नया ऑफर पेश किया है उससे आपकी आखें भी चकाचौंध हो जाएंगी।

कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए मात्र 27 रुपए में फ्री कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा दी है। इस पैक के साथ कंपनी ग्राहकों को 1 जीबी इंटरनेट दे रही है। साथ ही लोकल एसटीडी या फिर रोमिंग में भी फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। कंपनी इस प्‍लान के साथ रिलायंस जियो और एयरटेल ही नहीं, बल्कि वोडाफोन और आइडिया को भी टक्‍क्‍र देगी। इससे पहले कंपनी ने 75 और 171 रुपए के प्‍लान पेश किए थे। इन प्‍लान में भी कंपनी फ्री कॉलिंग और डेटा प्रदान करती है।

ऑनलाइन टेक मैगज़ीन टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल के नए 27 रुपए के रीचार्ज पैक 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यहां पर आपको इंटरनेट यूज़ करने के लिए 1 जीबी डेटा प्रदान किया जाएगा। यहां पर भी आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही ग्राहक को 300 एसएमएस भी मिलेंगे। आपको बता दें कि इस प्‍लान का फायदा उठाने के लिए आपको अगले हफ्ते सोमवार तक इंतजार करना होगा। बीएसएनएल का नया प्लान देशभर में 6 अगस्त से उपलब्ध होगा। लेकिन यदि आप दिल्‍ली या मुंबई में है तो आपको वॉयस कॉलिंग की सुविधा इन सर्कल नहीं मिलेगी। क्‍योंकि यहां पर एमटीएनएल का नेटवर्क है।

बीएसएनएल के इस प्‍लान का मुकाबला रिलायंस जियो के 52 रुपए के प्‍लान से है। जियो की वेबसाइट पर दिए गए ऑफर के अनुसार जियो के नंबर को आप 52 रुपए से रिचार्ज करवाते हैं तो आपको 1.05 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही 70 एसएमएस मिलते हैं। यहां पर आप 7 दिन की वैलिडिटी ही पाएंगे। रिलायंस के अन्‍य प्‍लान की तरह यहां पर भी आपको फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर मिलेगा। इसके अलावा यहां पर जियो का 49 रुपए का प्‍लान भी है जिसमें आपको 1 जीबी डेटा मिलता है। लेकिन जियो का यह प्‍लान सिर्फ जियो फोन ग्राहकों के लिए ही है।

Latest Business News