स्वतंत्रता दिवस पर BSNL लाया दो नए प्लान, सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
स्वतंत्रता दिवस पर अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ईकॉमर्स कंपनियों के बाद अब टेलिकॉम कंपनियों ने भी ऑफर्स का पिटारा खोल दिया है।
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ईकॉमर्स कंपनियों के बाद अब टेलिकॉम कंपनियों ने भी ऑफर्स का पिटारा खोल दिया है। इसकी शुरुआत बीएसएनएल ने किया है। कंपनी ने दो सस्ते पैक लॉन्च किए हैं। जिसकी मदद से आप बेहद कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। माना जा रहा है कि अब जियो और एयरटेल जैसी दूसरी कंपनियां भी आपको इंडिपेंडेंस डे के मौके पर शानदार ऑफर्स पेश कर सकती हैं। बीएसएनएल का यह ऑफर देश भर में 10 अगस्त से 25 अगस्त तक लागू होगा।
आइए जानते हैं बीएसएनएल के इन ऑफर्स के बारे में। बीएसएनएल ने ट्विटर एवं अन्य माध्यमों से इस ऑफर की जानकारी दी है। आपको बता दें कि इसके तहत कंपनी ने दो प्लान पेश किए हैं। इसमें पहला प्लान 9 रुपए का है। जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यह अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा आपको लोकल एसटीडी पर देश भर में किसी भी नेटवर्क पर हासिल होगी।
इसके अलावा आपको यह फायदा रोमिंग पर भी मिलेगा। लेकिन दिल्ली या मुंबई में कॉलिंग के लिए आपको पैसे देने ही होंगे। क्योंकि यहां पर बीएसएनएल का नेटवर्क नहीं है। इसके अलावा आपको 2 जीबी हाइस्पीड और इसके बाद 80 केबीपीएस की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसमें आपको 100 एसएमएस भी मिलेंगे। यहां सबसे जरूरी बात यह है कि इसमें आपको मात्र 1 दिन की ही वैलिडिटी मिलेगी।
दूसरा पैक है 29 रुपए का। इसकी वैलिडिटी 1 सप्ताह की है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा लोकल एसटीडी एवं रोमिंग पर भी मिलेगी। यहां आपको 2 जीबी प्रति दिन की दर से डेटा मिलेगा। इस प्रकार आप इस पैक में 14 जीबी डेटा पाएंगे। लिमिट खत्म होने के बाद भी आपको 80 केबीपीएस की रफ्तार से डेटा मिलता रहेगा। यहां 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेंगे। साथ ही आपको एक पर्सनलाइज्ड रिंगबैक टोन भी मिलेगी।