नई दिल्ली। बाजार प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 1,099 रुपए में एक राष्ट्रीय 3जी अनलिमिटेड मोबाइल डाटा प्लान की घोषणा की है। इसके अलावा उसने अपने कुछ मौजूदा प्लानों पर डाटा उपयोग की सीमा को दोगुना कर दिया है।
कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि नेटवर्क में सुधार की वजह से बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है। इंडस्ट्री में हम पहली ऐसी कंपनी बन गए हैं जो स्पीड को कम किए बगैर 1099 रुपए में अनलिमिटेड 3जी प्लान दे रही है। इससे कंपनी के ग्राहकों का अनुभव और बेहतर होगा।
तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन
samsung smartphones under 5k
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स से प्रतिस्पर्धा करने के लिए बीएसएनएल ने अपने 549 रुपए के 3जी डाटा प्लान में डाटा उपयोग की सीमा को पांच जीबी से बढ़ाकर 10 जीबी कर दिया है। इसी तरह उसने अपने अन्य प्लानों के तहत भी डाटा उपयोग की सीमा बढ़ाई है। इस प्लान की समयावधि 30 दिन है। इसके अलावा 156 रुपए के प्लान में 3जी डाटा उपयोग की सीमा बढ़ाकर 2 जीबी कर दी है और इसकी समयावधि 10 दिन है।
बीएसएनएल बोर्ड डायरेक्टर (सीएम) आरके मित्तल ने कहा कि पिछले साल बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को 80 फीसदी सस्ती कॉल रेट की पेशकश की थी। डाटा टैरिफ में भारी कटौती और अनलिमिटेड डाटा एसटीवी (स्पेशल टैरिफ वाउचर) की पेशकश के साथ हमें उम्मीद है कि हम डाटा उपभोक्ता, विशेषकर युवाओं तक बेहतर ढंग से अपनी पहुंच बढ़ा पाएंगे।
Latest Business News