नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने डिजिटल इंडिया अभियान को सहारा देने के लिए 16 रुपए के खास वाउचर पर 30 दिनों की वैलीडीटी वाले 60 एमबी डाटा की पेशकश की है। बीएसएनएल ने बताया कि यह ऑफर 31 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगा। कंपनी ने कहा कि इसका फायदा ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे उन लोगों को जो अधिक कीमत की वजह से इंटरनेट का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।
बीएसएनएल के निदेशक आर.के. मित्तल ने कहा कि बीएसएनएल द्वारा प्रदत्त डाटा सेवाओं की तुलना किसी भी वर्तमान अन्य डाटा प्रोवाइड करने वाले टेलीकाम ऑपरेटर से नहीं कि जा सकती है क्योंकि हमारी सेवाएं उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर दी जाती है। 16वें फाउंडेशन माह के दौरान उपभोक्ताओं को मात्र 16 रुपए के विशेष वाउचर पर 60 एमबी डाटा फ्री दिया जा रहा है।
तस्वीरों के जरिए जानिए Jio सिम पाने का तरीका…
Activate Jio SIM
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
बीएसएनएल डाटा क्षमता बढ़ाकर करेगी दोगुनी
- बीएसएनएल की योजना अपनी मोबाइल ब्राडबैंड क्षमता को दोगुना कर 600 टीबी (टेराबाइट) प्रति माह करने की योजना है।
बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा,हमारे नेटवर्क पर मोबाइल डाटा का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है। - हम अपने डाटा नेटवर्क की क्षमता बढाएंगे ताकि हाइस्पीड 3जी व अन्य सेवाएं उपलब्ध करा सकें।
- नवंबर तक दक्षिण में हम अपनी क्षमता को दोगुना कर 600 टीबी व अन्य क्षेत्र में 450 टीबी करेंगे।
- श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में 1099 रुपए अनलिमिटेड 3जी की जो योजना शुरू की थी वह बीएसएनएल के नेटवर्क पर डाटा की मांग बढ़ने का बड़ा कारण है।
Latest Business News