नई दिल्ली। तमिलनाडु में बेमौसम बारिश की वजह से बाढ़ में फंसे लाखों लोगों की मदद के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है। इस मदद के तहत चेन्नई टीडी बीएसएनएल ग्राहकों को अगले सात दिनों तक फ्री में कॉल, एसएमएस और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि वहां फंसे लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों तक अपनी सूचना आसानी से पहुंचा सकें।
बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि तमिलनाडु में चेन्नई समेत कई इलाके बाढ़ से ग्रसित हैं। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में बीएसएनएल ने पूरी कोशिशों के साथ अपनी सेवाओं को जारी रखा है। इस संकट की घड़ी में बीएसएनएल ने अपनी उपभोक्ताओं को अपने रिश्तेदारों तक सूचना पहुंचाने के लिए फ्री में सेवाएं देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि अगले सात दिनों तक बीएसएनएल के प्रीपेड उपभोक्ताओं को फ्री कॉल, फ्री एसएमएस और 100 एमबी फ्री डाटा दिया जाएगा। इसी प्रकार लैंडलाइन उपभोक्ताओं को फ्री कॉल और 100 एमबी डाटा फ्री दिया जाएगा। इसके अलावा 7 दिन तक कोई रेंटल चार्ज नहीं लिया जाएगा और बिलिंग साइकिल को 15 दिन के लिए बढ़ाया जाएगा।
Latest Business News