A
Hindi News पैसा बिज़नेस BSNL का एक और बड़ा प्लान, अब ग्राहकों को मिलेगा 249 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट और फ्री कॉलिंग

BSNL का एक और बड़ा प्लान, अब ग्राहकों को मिलेगा 249 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट और फ्री कॉलिंग

BSNL ने 249 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट की आखिरी तारीख को तीन महीने आगे बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि पहले यह प्लान 31 मार्च को खत्म हो रहा था।

BSNL का एक और बड़ा ऐलान, अब ग्राहकों को मिलेगा 249 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट और फ्री कॉलिंग- India TV Paisa BSNL का एक और बड़ा ऐलान, अब ग्राहकों को मिलेगा 249 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट और फ्री कॉलिंग

नई दिल्ली। टेलीकॉम सेक्टर में जारी डेटा वार रुकने का नाम नहीं ले रही है। कंपनियां रोजना नए प्लान लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में BSNL ने मंगलवार को अपने लैंडलाइन यूजर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर दिया है। बीएसएनएल ने 249 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट की आखिरी तारीख को तीन महीने आगे बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि पहले यह प्लान 31 मार्च को खत्म हो रहा था। अब यह प्लान 30 जून तक चलेगा। इस प्लान में सिर्फ इंटरनेट ही शामिल नहीं है, बल्कि सोमवार से शनिवार तक रात 9 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक पूरे भारत में कहीं भी फ्री अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा रविवार को पूरे दिन अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दे रही है।

यह भी पढ़े: बीएसएनएल के तीन नए प्रीपेड प्लान, 26 रुपए में 26 घंटों तक कर सकेंगे अनलिमिटेड कॉल्स

क्या है नया

  • BSNL का यह प्लान 31 मार्च को खत्म हो जाता तो अपने आप यह 449 रुपए के प्लान में बदल जाता। जिसमें यह सभी सुविधाएं रहतीं पर इसकी कीमत बढ़ जाती।
  • अब ऐसा नहीं होगा अब यह प्लान 30 जून तक चलेगा। इसके लिए आपको 30 जून तक केवल 249 रुपए महीने ही देने होंगे। अगर आप नया कनेक्शन लेते हैं तो आपसे उसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा।

यह भी पढ़े: डेटाविंड अगले 6 महीने में शुरू कर सकती है टेलीकॉम सेवाएं, देगी सिर्फ 200 रुपए में सालभर के लिए इंटरनेट डाटा

तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flame

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

BSNL ने हाल में लॉन्च किए कई ऑफर्स

  • BSNL ने हाल ही में 339 रुपए में 28 दिन के लिए 2GB 3G डेटा प्रतिदिन देने का फैसला किया था। इसके अलावा इस पैक में बीएसएनएल से बीएसएनएल के नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी दी है।
  • कंपनी ने कहा कि स्पेशल वाउचर से 339 रुपए में ग्राहक बीएसएनएल नेटवर्क पर असीमित कॉल कर सकेंगे और साथ ही 2GB डेटा प्रतिदिन उपयोग कर सकेंगे। इसकी वैधता 28 दिन की होगी।
  • BSNL ने अपने ऐसे स्मार्टफोन यूजर्स को 1GB मुफ्त डेटा देने की पेशकश की है जिनके पास BSNL का कनेक्शन है लेकिन वह उसकी डेटा सेवाओं का इस्तेमाल नहीं करते हैं। कंपनी ने कहा कि उसने डिजिटल इंडिया के प्रसार और प्रीपेड ग्राहकों में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए अपने स्मार्टफोन यूजर्स को विशेष मुफ्त ऑफर देने का निर्णय लिया है।

Latest Business News