A
Hindi News पैसा बिज़नेस BSE 23 जनवरी को ला रहा है देश का पहला स्‍टॉक एक्‍सचेंज IPO, 1350 करोड़ रुपए जुटाने की है योजना

BSE 23 जनवरी को ला रहा है देश का पहला स्‍टॉक एक्‍सचेंज IPO, 1350 करोड़ रुपए जुटाने की है योजना

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का IPO 23 जनवरी को खुलेगा। देश के दूसरे सबसे बड़े एक्‍सचेंज को इस आईपीओ से 1350 करोड़ रुपए मिलने की उम्‍मीद है।

BSE 23 जनवरी को ला रहा है देश का पहला स्‍टॉक एक्‍सचेंज IPO, 1350 करोड़ रुपए जुटाने की है योजना- India TV Paisa BSE 23 जनवरी को ला रहा है देश का पहला स्‍टॉक एक्‍सचेंज IPO, 1350 करोड़ रुपए जुटाने की है योजना

नई दिल्‍ली। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 23 जनवरी को खुलेगा। देश के दूसरे सबसे बड़े एक्‍सचेंज को इस आईपीओ से 1350 करोड़ रुपए मिलने की उम्‍मीद है।

  • बीएसई के 300 से ज्‍यादा शेयरहोल्‍डर्स तीन दिनों में 1.54 करोड़ शेयर की बिक्री करेंगे।
  • बीएसई ने कहा है कि उसके शेयर प्रतिद्वंदी एनएसई पर तीन फरवरी या इसके आसपास लिस्‍ट किया जाएगा।
  • बीएसई का आईपीओ एनएसई से पहले आ रहा है। एनएसई ने पिछले महीने ही दस्‍तावेज दाखिल किए हैं।
  • बीएसई के आईपीओ के बिक्री मूल्‍य का दायरा 800 से 850 रुपए प्रति शेयर रहने की उम्‍मीद है।
  • इस ऑफर के जरिये बीएसई के मौजूदा शेयरधारक तकरीबन 1350 करोड़ रुपए मूल्‍य की हिस्‍सेदारी बेचेंगे।
  • बीएसई के वर्तमान में 302 शेयरधारक हैं, जिसमें सिंगापुर एक्‍सचेंज और सिटीग्रुप यूनिट भी शामिल हैं।
  • बीएसई का इश्‍यू 25 जनवरी को बंद होगा।
  • सिंगापुर स्टॉक एक्‍सचेंज (4.67 प्रतिशत), जॉर्ज सोरोस प्रवर्तित क्‍वांटम फंड (3.68 लाख शेयर) और एटीकस मॉरीशस (3.68 प्रतिशत) ऐसे शेयरधारकों में शामिल हैं जो अपनी पूरी हिस्‍सेदारी बेचेंगे।
  • सेबी ने 3 जनवरी को बीएसई को आईपीओ लाने की मंजूरी दी थी। बीएसई ने 9 सितंबर को आवेदन जमा किया था।

Latest Business News